यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट-इंप्रूवमेंट का हुआ एग्जाम

Meerut। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट-इंप्रूवमेंट 2020 की परीक्षा गुरुवार को संपन्न हुई। सभी विषयों की परीक्षा एक ही दिन में आयोजित करवाई गई। दोनों क्लासेज की परीक्षा में कुल 56 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी। सुबह की पाली में 10वीं की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट जबकिदूसरी पाली में 12वीं की परीक्षा आयोजित हुई।

10वीं 41 अब्सेंट रहे

सुबह 10वीं की परीक्षा में कुल 406 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इस दौरान 365 बच्चों ने परीक्षा दी जबकि 41 बच्चे अब्सेंट रहे। जबकि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट इंप्रूवमेंट एग्जाम में 289 स्टूडेंट्स परीक्षा में रजिस्टर्ड हुए थे। जबकि 274 स्टूडेंटस ने परीक्षा दी और 15 स्टूडेंटस अब्सेंट रहे। ये परीक्षा माधवपुरम स्थित जीआईसी स्कूल में परीक्षा हुई थी।

नियमों का हुआ पालन

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान नियमों का पूरा पालन किया गया। केंद्रों पर दो बच्चों के बीच 6 गज की दूरी रखी गई। हर केंद्र पर हैंड सेनेटाइजर, लिक्विड सोप आदि का इंतजाम किया गया। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों सेंटर्स पर परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित हुई। किसी भी सेंटर पर नकल या गड़बड़ी नहीं मिली।

Posted By: Inextlive