मेरठ। सीसीएसयू कैंपस अनुदानित महाविद्यालयों व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में संचालित एमएड कोर्स सत्र 2021-23 में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। रविवार 12 दिसंबर से तीसरे और अंतिम चरण की काउंसङ्क्षलग शुरू हो गई हैएमएड में एडमिशन को अंतिम काउंसङ्क्षलग शुरू


मेरठ, (ब्यूरो)। ऐसे अभ्यर्थी जो पहले व दूसरे चरण की काउंसिङ्क्षलग में शामिल हुए थे, लेकिन कोई संस्थान आवंटित नहीं हो पाया था। साथ ही किसी कारण से संबंधित कालेज में प्रवेश नहीं ले पाए थे। ऐसे सभी तरह के अभ्यर्थी अपने विकल्प को नए सिरे से आनलाइन पोर्टल पर भरकर ही तीसरे चरण की काउंसङ्क्षलग में सम्मिलित हो सकेंगे। ऐसा न करने पर उनके सीट का आवंटन नहीं होगा। अभ्यर्थियों को काउंसङ्क्षलग के लिए 700 रुपये ऑनलाइन जमा करना है। जिन अभ्यर्थियों फीस जमा किया था लेकिन किसी कारण से वह आगे की प्रक्रिया नहीं कर पाए। साथ ही जो अभ्यर्थी अभी तक काउंसङ्क्षलग प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने अपने फार्म अपलोड कर दिए थे। साथ ही ऐसे छात्र-छात्राएं जो अभी तक काउंसङ्क्षलग में सम्मिलित नहीं हो पाए थे। ऐसे सभी अभ्यर्थी तीसरे चरण की काउंसङ्क्षलग में हिस्सा ले सकते हैं। 12 से 14 दिसंबर तक ऑनलाइन काउंसङ्क्षलग चलेगी।

आठ कॉलेजों का विकल्प
ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें अभी तक काउंसलिंग में सम्मिलित नहीं हुए थे।लेकिन उनकी प्रक्रिया पूरी की गई है। ऐसे सभी अभ्यर्थी तीसरे चरण की काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते है है। ये काउंसिलिंग रविवार 12 से शुरू होकर 14 दिसंबर तक ऑनलाइन काउंसलिंग चलेगी। पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अधिकतम आठ कॉलेज का विकल्प चयन कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी से सीटों की उपलब्धता अभ्यर्थियों के प्रवेश सूचकांक और अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए विकल्पों की प्राथमिकता, आरक्षण आदि के आधार पर सीट का आवंटन किया जाएगा। संबंधित कॉलेजों को 21 दिसंबर तक प्रवेश लेना होगा।

Posted By: Inextlive