न्यूमेरिक्स

1,09,071-परीक्षार्थी हैं यूजी व पीजी वार्षिक प्रणाली में

14,557 - परीक्षार्थी हैं प्रोफेशनल कोर्स में

12,358 -परीक्षार्थी ट्रेडिशनल कोर्स में

28,368- परीक्षार्थी बीएड अंतिम वर्ष में

सेमेस्टर परीक्षा 29 अगस्त और बीएड की 31 अगस्त से शुरू होंगी

यूजी और पीजी अंतिम वर्ष में एक लाख 64 हजार परीक्षार्थी

Meerut। सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। 24 अगस्त से सीसीएसयू की परीक्षा शुरू होने जा रही हैं। एक-दो दिन में परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में कुल एक लाख 65 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। विवि प्रशासन परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बीच शारीरिक दूरी बनाते हुए परीक्षा कराएगा।

मुख्य परीक्षा 24 से

कोविड-19 को देखते हुए केवल स्नातक-परास्नातक अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षा कराई जाएंगी। विवि में वार्षिक व सेमेस्टर प्रणाली में परीक्षाएं होती हैं। विवि वार्षिक प्रणाली, प्रोफेशनल सेमेस्टर की परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों से शुरू करेगा। वार्षिक प्रणाली के तहत मुख्य परीक्षा 24 अगस्त से शुरू होगी, जबकि सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 अगस्त से शुरू करने की तैयारी है। बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षा 31 अगस्त से शुरू की जाएगी।

तीन पालियों में होगी परीक्षा

विवि की सभी परीक्षाएं तीन पालियों में कराई जाएगी। 24 अगस्त से एक महीने के भीतर सभी परीक्षाएं हो जाएंगी। यानी यूजीसी और शासन की गाइडलाइन के अनुसार सितंबर में ही सभी परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी। इसके लिए शासन की गाइडलाइन के अनुसार स्नातक अंतिम वर्ष में बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या कम की गई है। इस बार 75 प्रश्नों का उत्तर डेढ़ घंटे में देना होगा। इसी तरह से तीन घंटे के अन्य प्रश्नपत्रों को भी दो घंटे कर दिया जाएगा। प्रश्नों की संख्या भी कम रहेगी।

बीए थर्ड ईयर में

वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत अकेले बीए थर्ड ईयर में 57 हजार से अधिक परीक्षार्थी हैं। बीएड अंतिम वर्ष में करीब 28 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इन कोर्स में ये देंगे परीक्षा

वार्षिक प्रणाली में अंतिम वर्ष के छात्र

बीए - 57,171

बीकॉम - 18,187

बीएससी- 7598

एमए -19,111

एमकॉम -6821

सेमेस्टर प्रणाली में अंतिम सेमेस्टर के छात्र

बीएएलएलबी- 2132

बीबीए -5206

बीसीए-5006

बीएससी एजी-1413

एलएलबी -8936

एमए 4535

एमकॉम 1597

Posted By: Inextlive