सीसीएसयू की वेबसाइट पर जारी हो गया नोटिफिकेशन

बीएड फाइनल ईयर के एग्जाम 10 से शुरु होकर 25 सितम्बर तक चलेंगे

Meerut । आखिरकार सीसीएसयू ने एग्जामिनेशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। गुरुवार दोपहर को यूनिवर्सिटी की ओर से फाइनल एग्जाम कराने का डिसीजन लिया गया। इसके साथ ही वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एक सितंबर से सीसीएसयू व संबंधित यूजी व पीजी लेवल के फाइनल इयर के एग्जाम शुरु होंगे। हालांकि अभी केंद्र तय नहीं हो पाएं हैं। एग्जाम सेंटर को लेकर भी एक दो दिन में निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, यूनिवर्सिटी की ओर से एग्जाम की डेट फाइनल कर दी गई है। एग्जाम एक सप्ताह में ही कम्पलीट कराएं जाएंगे। इसके साथ ही एग्जाम में सिर्फ रविवार को छुट्टी होगी। बाकी दिनों में परीक्षा होंगी। डेटशीट वेबसाइट पर आ गई है।

एक से है एग्जाम

सीसीएसयू के वीसी प्रो। एनके तनेजा ने बताया कि एक सितम्बर से यूजी व पीजी के फाइनल इयर के एग्जाम शुरु होगे, वहीं बीएड के भी फाइनल ईयर के एग्जाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया ह,ै जो 10 सितम्बर से शुरु हो जाएंगे। बीएड फाइनल इयर के एग्जाम 10 से शुरु होकर 25 सितम्बर तक चलेंगे। वहीं प्रोफेशनल के सेमेस्टर एग्जाम की डेटशीट भी जारी कर दी गई है जो तीन सितम्बर से शुरु करने की तैयारी है, सभी एग्जाम दो या तीन पालियों में कराए जाएंगे, एग्जाम को लेकर केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है एक दो दिन में केंद्र बना दिए जाएंगे, केंद्र बनाने के साथ ही नियमों को भी जारी किया गया है। उन नियमों को मानते हुए ही एग्जाम कराए जाएंगे। विभिन्न बिंदुओं का ख्याल रखा जाएगा, इसके लिए विभिन्न बिंदु तैयार किए जा रहे है, जो जारी केंद्रो को दिए जाएगे,

इन बातों का रखना होगा ख्याल

- परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज किया जाएगा

- एग्जाम सेंटर पर साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा

- छात्रों को मास्क और ग्लब्स जरूर पहनकर आना होगा।

- छात्रों को परीक्षा के दौरान अपने साथ सेनेटाइजर रखना होगा

- केंद्रों पर भीड नहीं होनी चाहिए

- केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरों का होना जरुरी है

- सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान हो, बैठने के लिए दूरी रखे व गोले बनाए जाए

- थर्मल स्केनिंग की भी व्यवस्था केंद्रों पर होगी।

Posted By: Inextlive