केसरगंज में वॉलीबॉल और बास्केटबाल बनाने वाली दुकान में लगी आग

फायर ब्रिगेड ने मौके पर जाकर आग पर पाया काबू

देहली गेट और रेलवे रोड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की

Meerut। रेलवे रोड थाना एरिया के केसरगंज में मयूर होटल के सामने शनिवार को एक दुकान में आग लग गई। इससे लाखों का माल जलकर राख हो गया। दुकान में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल समेत कई तरह के खेलों का सामान तैयार होता था। शनिवार को दुकान बंद थी। आसपास के लोगों ने दुकान मालिक और रेलवे रोड पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। सीएफओ संतोष राय ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

हाईटेंशन लाइन से लगी आग

रेलवे रोड थाना क्षेत्र के केसरगंज में मयूर होटल के सामने चौधरी सनव्वर की दुकान है। वह अपने साले रईस के साथ मिलकर वालीबॉल के नेट और अन्य स्पो‌र्ट्स का सामान तैयार करते है। शनिवार को दुकान बंद थी। इस दौरान आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं आते देखा तो हाथ पांव फूल गए। जिसकी जानकारी पर सनव्वर और रईस पहुंचे। कुछ लोग छत पर भी चले गए और पानी डालना शुरू कर दिया। रेलवे रोड और गेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बनाई। सूचना पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने बताया कि दुकान के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, उसमें शार्ट सíकट की वजह से चिंगारी निकली और आग लग गई। आग लगने से करीब 20 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि नुकसान का पूरा आंकलन और भी किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive