शताब्दी एक्सप्रेस में मेरठ से 31 यात्री भी सवार हुए थे।

रायवाला जंक्शन से आगे कांसरों के जंगल में लग गई थी आग

Meerut। शनिवार को दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुई शताब्दी एक्सप्रेस में मेरठ से 31 यात्री भी सवार हुए थे। हालांकि हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नही पहुंचा लेकिन हादसे की सूचना के बाद मेरठ रेलवे स्टेशन तक हड़कंप मच गया था।

मेरठ के 12 यात्री

दरअसल शनिवार को दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस (12017) के एक एसी कोच (सी-5) में रायवाला जंक्शन से कुछ आगे कांसरों के जंगल में अचानक आग लग गई थी। हादसे के तुरंत बाद एमरजेंसी ब्रेक लगाकर लोको पायलट ने ट्रेन को जंगल में ही रोक दिया। गनीमत रही कि कोच में सवार सभी 35 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस ट्रेन में हादसे के समय मेरठ के 12 यात्री बैठे हुए थे। लेकिन उनका कोच अलग था। स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि शनिवार को शताब्दी एक्सप्रेस में देहरादून और हरिद्वार जाने वाले 31 यात्री मेरठ से सवार थे। अधिकतर यात्री हरिद्वार स्टेशन पर उतर गए थे। मेरठ के 12 यात्री हादसे के दौरान ट्रेन में थे, लेकिन उनका कोच अलग था।

Posted By: Inextlive