16 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, अटेंडेंस नहीं होगी अनिवार्य

- सहोदय की जनरल बॉडी मीटिंग में तय किए गए नियम

- सभी को शासन की गाइड लाइन्स का करना होगा पालन

Meerut । कोविड-19 महामारी के चलते पिछले 6 महीने से बंद पड़े स्कूल 16 अक्टूबर से दोबारा पढ़ाई के लिए खुलेंगे। इस दौरान जहां शासन की गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जाएगा। वहीं बच्चों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। गुरुवार को सहोदय की जनरल बॉडी की मीटिंग में स्कूल खोलने की रणनीति तैयार की गई।

वेबिनार में की चर्चा

वेबिनार पर आयोजित इस मीटिंग में 51 स्कूल्स ने भाग लिया। इस बैठक में सहोदय सचिव राहुल केसरवानी ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन्स को देखते हुए सभी स्कूल पूरी एहतियात के साथ ही स्कूल खोलेंगे।

ये लिए गए फैसले

- केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के सभी निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा।

- 16 अक्टूबर से स्कूल्स चरणवार खुलेंगे

- सबसे पहले 10वीं और 12वी के स्टूडेंट्स को 3 घंटे के लिए बुलाया जाएगा।

- दूसरा चरण 2 हफ्ते बाद लागू होगा। इसमें 9वी और 11वी के स्टूडेंट्स को बुलाया जाएगा।

- स्कूल भेजने के लिये पेरेंट्स की लिखित अनुमति ली जाएगी

- ऑफलाइन क्लासेज के साथ ऑनलाइन क्लासेज भी चलेंगी।

- स्कूल में डेली साफ सफाई, सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।

- कॉमन प्लेसेज में थर्मल स्कैनिंग, सोप्स, सैनिटाइजर की सुविधा की जाएगी।

- बच्चों को पानी के लिए घर से अपनी साफ बोतल लानी होगी।

- 40 सेकंड तक हाथ धोने की प्रक्रिया अपनानी होगी।

- हर क्लास में बच्चों में 6 फीट की दूरी का अंतर रखकर बैठाया जाएगा।

- स्कूल में लंच बॉक्स, वाटर बॉटल्स, मास्क, स्टेशनरी आदि शेयर नहीं होंगे।

- स्कूल में कॉमन एरियाज में डिस्प्ले और साइनेज लगाए जाएंगे, साथ ही गोले भी बनेंगे।

- स्कूल में कोई फंक्शन या सेलिब्रेशन नहीं होगा।

- कोरोना के बारे में स्टाफ, पेरेंट्स और स्टूडेंट्स को बताया जाएगा।

- आसपास के अस्पताल या डॉक्टर्स के साथ स्कूल संपर्क में रहेंगे। अगर किसी तरह की जरूरत होती है तो तुरंत कॉल किया जाएगा

- हॉस्टल्स सीनियर्स के लिए चालू होगा

- स्कूल अपनी इच्छा से ट्रांसपोर्ट संचालन कर सकते हैं।

- लंबे समय के बाद स्टूडेंट्स घर से बाहर निकलेंगे ऐसे में स्कूल्स में स्ट्रैस मैनेजमेंट क्लास, फन एक्टिविटीज करवाई जाएंगी।

- 2 से 3 हफ्ते तक अटेंडेंस, एग्जाम, एस्सेसमेंट्स की अनिवार्यता नहीं होगी।

- स्कूल में फिजिकल एक्टिविटी, योगा आदि क्लासेज का संचालन किया जाएगा।

--------

6 महीने 28 दिन बाद खुल रहे स्कूल

कोविड-19 के चलते स्कूल छह महीने 28 दिन बाद दोबारा शुरू होने जा रहे हैं। ये पहली बार है जब इतने लंबे समय के लिए स्कूल बच्चों के लिए बंद रहे हैं। 10 वी और 12वी के करीब 30 हजार स्टूडेंट्स शहर के लगभग 120 स्कूल में पढ़ते हैं। बच्चों के प्रैक्टिकल को देखते हुए ये फैसला सही बताया जा रहा ह.ै

----

अलग अलग फॉर्मेट में कंसेंट

स्कूल खुलने से पहले पेरेंट्स की अनुमति अनिवार्य है। ऐसे में सभी स्कूल में अलग अलग तरीके से पेरेंट्स से स्वीकृति ली जा रही है। कुछ स्कूल ने इसके लिए गूगल फॉर्म तैयार किया है जबकि कुछ ने अलग से फॉर्मेट तैयार कराकर उसे भरवाया जा रहा है। सहोदय सचिव राहुल केसरवानी ने बताया की बोर्ड क्लासेज के करीब 85 प्रतिशत पेरेंट्स की स्वीकृति मिल चुकी है।

------

देनी होगी फीस

स्कूल खुलने के साथ ही ये भी साफ हो गया है कि पेरेंट्स को फीस जमा करानी होगी। स्कूल संचालकों का कहना है कि फीस रेगुलर बेसिस पर जमा होगी। अगर कोई पेरेंट्स बहुत जरूरतमंद है तो स्कूल प्रबंधन के पास लिखित में आवेदन कर सकते हैं। उनकी एप्लीकेशन को देखते हुए सभी स्कूल हरसंभव मदद करेंगे।

Posted By: Inextlive