72 वर्षीय बुजुर्ग की बुधवार को मेडिकल कॉलेज में हुई मौत, दामाद से से संक्त्रमित हुए थे बुजुर्ग

29 मार्च से मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में हुए थे एडिमट, मंगलवार को सांस लेने में होने लगी थी तकलीफ

Meerut । नोवल कोरोना वायरस की वजह से 72 साल के बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गई। वह लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में एडमिट थे। मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में प्रशासन की तरफ से शहर में हाई-अलर्ट जारी कर दिया गया है।

29 मार्च से था एडमिट

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। आरसी गुप्ता ने बताया कि मरीज की हालत मंगलवार को ही गंभीर हो गई थी। सुबह 11 बजे मरीज ने अंतिम सांस ली। वह 29 मार्च से मेडिकल कॉलेज में एडमिट थे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का असर फेफडों और श्वयन तंत्र पर होता है। मरीज की उम्र भी काफी अधिक थी। इस वजह से मरीज रिकवर नहीं कर पाया। मेरठ में कोरोना से मौत का ये पहला मामला है, जबकि यूपी का दूसरा मामला है। बुधवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी एक 25 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई।

Posted By: Inextlive