कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान ने भी रफ्तार पकड़ी हुई है. बुधवार को 15 से 17 साल के 4261 किशोरों ने वैक्सीन की पहली डोज ली. वहीं 1171 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई.

मेरठ (ब्यूरो)। कोरोना संक्रमित मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के एवरेज में जनपद में पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 23 लाख से पार हो गई। बुधवार को आंकड़ा 2301379 हो गया। वहीं 15 से 17 साल के किशारों के वैक्सीनेशन अभियान में रफ्तार बुधवार को भी जारी रही। जिसके चलते बुधवार को 4261 किशोरों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसके साथ ही 60 साल से अधिक के बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज की गति एक हजार प्रतिदिन के आसपास बनी हुई है। जिसके चलते बुधवार को बूस्टर डोज का आंकडा 12 हजार पार कर गया।

4261 किशोरों ने ली पहली डोज
विभिन्न स्कूलों में आयोजित शिविर के चलते बुधवार को 15 से 17 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा चार हजार पार कर गया। हालांकि मंगलवार को इस रफ्तार में इजाफा होने के बाद 4941 किशोरों ने वैक्सीन ली थी। उसकी तुलना में बुधवार को वैक्सीनेशन कम रहा। इसके साथ ही जनपद में पहली डोज लेने वाले किशोरों की संख्या 86041 यानि 35.6 प्रतिशत हो गई।

1171 ने ली बूस्टर डोज
बुधवार को बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या 1171 तक रही। सोमवार को जहां 1367 ने बूस्टर डोज ली थी। वहीं मंगलवार को यह संख्या घटकर 1146 रह गई थी। रोजाना एक हजार बूस्टर डोज की रफ्तार से चलते हुए 10 दिन में बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या 12 हजार पार कर गई। इसके चलते बुधवार को बूस्टर डोज का आंकड़ा 12668 पहुंच गया। बुधवार को हुए वैक्सीनेशन में 60 प्लस आयु के 524, हेल्थ वर्कर 198 और फ्रंट लाइन वॉरियर्स 449 शामिल रहे। इसके साथ ही बूस्टर डोज का प्रतिशत बुधवार को बढ़कर 7.2 प्रतिशत पहुंच गया।

ढाई लाख ने नहीं ली पहली डोज
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार अभी भी जनपद में 261521 लोग ऐसे बचे हुए हैैं, जिन्होंने कोरोना की एक भी डोज नहीं ली है। स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में 2562900 का टारगेट वैक्सीनेशन के लिए तय किया है। इसमें से 23 लाख पहली डोज ले चुके हैं। जबकि 1495440 लोग दूसरी डोज भी ले चुके हैं।

पिछले 9 दिन में वैक्सीनेशन का आंकडा-
दिनांक बूस्टर डोज किशोर
11 1458 5973
12 1442 5417
13 1781 4322
14 1312 2340
15 1204 2340
16 273 1968
17 1367 4228
18 1146 4941
19 1171 4261

बुधवार को वैक्सीनेशन
- 18 से 44 साल के 5537 ने ली पहली डोज
- 18 से 44 साल के 7948 ने ली दूसरी डोज
- 45 से 60 साल के 928 ने ली पहली डोज
- 45 से 60 साल के 2786 ने ली दूसरी डोज
- 15 हेल्थ वर्कर्स ने ली दूसरी डोज, अब तक 90 प्रतिशत ने ली
- 54 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने ली दूसरी डोज, अब तक 87.4 प्रतिशत ने ली

Posted By: Inextlive