आरोपी महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो दिखाकर बनाता था धर्म परिवर्तन कराने का दबाव

कंकरखेड़ा पुलिस ने आरोपी नसीमुद्दीन उर्फ लाला को कोर्ट में किया पेश, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

Meerut। नाम बदलकर एक महिला को झांसा देकर दुष्कर्म, ठगी और धर्म परिवर्तन कराने का दाबव बनाने का आरोपी नसीमुद्दीन उर्फ लाला एक नहीं पांच अन्य महिलाओं को भी झांसा दे रहा था। पूछताछ में नसीमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि दूसरे धर्म की महिलाओं को अपना नाम लाला बताकर दोस्ती करता और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने के साथ धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाता था। विरोध होने पर वह एक को छोड़ दूसरी महिलाओं के संपर्क में आ जाता था। सोमवार को एक पीडि़ता की तहरीर पर दर्ज केस में पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

ये है मामला

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव ¨जझोखर निवासी नसीमुद्दीन उर्फ लाला के खिलाफ क्षेत्र की एक महिला ने दुष्कर्म, ठगी और धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने के आरोप में सोमवार को केस दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो नसीमुद्दीन उर्फ लाला के तीन, चार अन्य दोस्त भी नाम बदलकर दूसरे धर्म की युवती व महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे दोस्ती करते थे। नसीमुद्दीन के संपर्क में पांच अन्य महिलाएं भी थी। मगर, नसीमुद्दीन उन महिलाओं पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था, यह महिलाओं के सामने आने के बाद ही तय हो पाएगा। किसी महिला को नौकरी दिलाने तो किसी को पोर्टल चैनल का पत्रकार बनाने की पेशकश करता था। जबकि नसीमुद्दीन खुद फर्जी पत्रकार था, जो समय-समय पर खुद को किसी समाचार पत्र तो कभी चैनल का पत्रकार बताकर ठगी करता था। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि आरोपी के अन्य दोस्तों की तलाश की जा रही है, वहीं नसीमुद्दीन को रिमांड पर लेकर अन्य ¨बदुओं पर भी पूछताछ होगी।

Posted By: Inextlive