कोरोना वायरस से पांच लोगों की हुई मौत

Meerut। जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ 2 दिन से राहत दे रहा है। संक्रमण के मामलों में जहां गिरावट देखी जा रही है वहीं डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को भी 1044 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी और रिकवर होकर घर पहुंचे। वही 806 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि इस दौरान 5 मरीजों की मौत हो गई।

6652 लोगों की हुई जांच

सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि मंगलवार को 6652 सैंपल की जांच हुई थी। इसमें से 806 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि विभाग में 6826 सैंपल जांच के लिए भेजे थे। उन्होंने बताया मेरठ में अब एक्टिव मरीजों का कुल आंकड़ा 12748 हो गया है। जबकि 4940 मरीज इसमें से होम आइसोलेशन में एडमिट हैं। 1891 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट है।

Posted By: Inextlive