Meerut: आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर सभी प्रत्याशियों को चुनाव आयुक्त की तरफ से वार्निंग जारी की गई है.


गिर सकती है गाजचुनाव आयुक्त प्रो। एनसी लोहानी का कहना है कि इसके बाद भी किसी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैंपस में हुए तमाम हंगामों की विडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है। इसके अधिकतर पार्ट को चेक कर लिया गया है। संभव है कि पोलिंग से पहले किसी प्रत्याशी पर गाज गिर जाए।हॉस्टल में जा रहा खानालेकिन इस सख्ती के बाद भी हॉस्टलों में खाने पीने का सामान पहुंचाया जा रहा है। कैंपस के हॉस्टलों में प्रत्याशी लगातार दावतें दे रहे हैं। दोपहर करीब ढाई बजे एक प्रत्याशी की समर्थक कुछ छात्राएं दावत की सामग्री लेकर दुर्गा भाभी हॉस्टल में जाती हुई देखी गई। सिर्फ हॉस्टल स्टूडेंट ही नहीं, पहलवानों के लिए भी उनकी पसंद की चीजें अरेंज की जा रही हैं।आई कार्ड वितरण पर शिकायत
मंगलवार को चुनाव आयुक्त कार्यालय में किसी स्टूडेंट ने शिकायत की कि कुछ पार्टी वाले अपनी वोट बढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स को फर्जी आई कार्ड दे सकते हैं, हालांकि इसके बाद रात को कैंपस में और हॉस्टलों में चेकिंग भी की गई।

Posted By: Inextlive