नए मरीजों में 22 फीमेल हैं और 18 मेल

Meerut। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 40 नए मरीज सामने आए। हालांकि 40 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया। डीएसओ डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया कि नए मरीजों में 22 फीमेल हैं और 18 मेल हैं। वहीं 14 नए केस हैं, जबकि अन्य मरीज कांटेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं। इनमें आईसीआईसीआईबैंक के मैनेजर, कॉपरेटिव सोसाइटी, नगर पालिका सरधना में फील्ड ऑफिसर, वहीं प्राइवेट अस्पताल का स्टाफ भी पॉजिटव मिला है। इसके अलावा गंज बाजार, शताब्दी नगर, सूरजकुंड, शास्त्रीनगर के-ब्लॉक में नए मरीज मिले हैं।

854 मरीज लौटे घर

डीएसओ ने बताया कि 19 मरीज एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आए हैं। बुधवार को 2422 सैंपलों की जांच हुई। उन्होंने बताया कि अब तक 1294 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब 70 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 854 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 370 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि अभी भी 2958 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं जिले में अब तक कुल 41816 मरीजों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 34564 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Posted By: Inextlive