डॉक्टर समेत तीन की मौत, 25 हुए डिस्चार्ज

शुक्रवार को तीन लोगों की हुई कोरोना संक्रमण से मौत

Meerut। कोरोना संक्रमण की प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 46 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। शुक्रवार को 2631 सैंपल्स की जांच की गई थी। जिसमें 29 पुरुष और 17 महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में एक फार्मा कंपनी का एएसएम, डायग्नोस्टिक सेंटर का मैनेजर, इनकम टैक्स का वकील, बैंक कर्मचारी, आशा कार्यकत्री, 12 हाउस वाइफ और आठ स्टूडेंट्स समेत कई वर्गों के लोग संक्रमित पाए गए हैं।

तीन की मौत

शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें सुपरटेक स्पो‌र्ट्स सिटी निवासी 44 वर्षीय डॉक्टर, जानी के टीकरी निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग और कंकरखेड़ा गोविंदपुरी निवासी 43 वर्षीय महिला शामिल हैं।

1933 लोग डिस्चार्ज

अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2399 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी 97 हो गया है। शुक्रवार को 25 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद अब तक कोरोना से रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके लोगों का आंकड़ा 1993 हो चुका है। जबकि जिले में एक्टिव केसेस की संख्या अब 309 हो गई है।

Posted By: Inextlive