बढ़ गए फल व सब्जियों के दाम, मंडी में होने लगी फलों की कमी

Meerut। कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में लागू लॉकडाउन का असर अब शहर में सब्जी व फलों के दामों पर दिखने लगा है। एक सप्ताह में फलों और सब्जियों के दामों में बेहताशा वृद्धि हुई है, जिसकी मार लोगों को झेलनी पड़ रही है। हालांकि, सब्जियों की आवक में काई समस्या नहीं है, लेकिन लॉकडाउन के नाम पर उनके दाम मनमाने तरीके से बढ़ा दिए गए हैं। आढ़तियों के अनुसार, यह वृद्धि इस माह और अधिक बढ़ सकती है।

फलों के दाम में दोहरा इजाफा

सब्जी मंडी के आढ़तियों के मुताबिक, लॉक डाउन के कारण दिल्ली से आने वाले फलों की आवक में कमी आई है। रमजान के कारण फल की डिमांड भी बढ़ जाती है। ऐसे में फल की आमद कम होने के कारण दाम ज्यादा हैं। इसका असर है कि पहले 100 रुपये किलोग्राम बिकने वाला सेब अब 150 और 50 रुपये बिकने वाला हरा नारियल 70 रुपये बिक रहा है। कीवी के दाम भी 100 रुपये बढ़े हुए हैं।

मंडी में मंदी, बाहर ज्यादा दाम

अगर सब्जियों के दाम की बात करें तो दिल्ली में लॉक डाउन के कारण दिल्ली के किसान मेरठ, मुजफ्फनगर, गाजियाबाद की मंडियों में सब्जियां बेच रहे हैं। इससे सब्जियों की आमद बढ़ गई है। दूसरी तरफ मेरठ में लॉक डाउन के कारण नवीन मंडी में फुटकर ग्राहक नहीं आ रहा है और केवल फड़ व ठेले वाले फुटकर व्यापारी ही सब्जियां ले रहे हैं। ऐसे में सब्जियों की आपूर्ति ज्यादा है, लेकिन बिक्री कम। इसका फायदा फुटकर विक्रेता उठा रहे हैं और मंडी से सस्ती सब्जी लेकर गली मोहल्लों में मंहगे दाम में बेच रहे हैं।

नींबू कर रहा दांत खट्ट

मेरठ। 80 रुपए किलो तक बिकने वाला नींबू कोरोना के कारण 240 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस से बचाव में नींबू कारगर है। इस वजह से सब्जी के फुटकर विक्रेताओं ने इसके दाम बढ़ा दिए हैं। वैसे भी, गर्मी में नींबू पानी की डिमांड बढ़ने से इसकी बिक्री ज्यादा रहती है।

फल पहले के दाम अब दाम

आम 70 100

अनार 100 140

केला 40 70

पपीता 30 50

चीकू 60 100

सेब 100 150

संतरा 100 120

अंगूर 70 100

खरबूजा 30 50

कीवी 380 480

नारियल 50 70

सब्जियों के दामों में अंतर

सब्जी पहले दाम अब दाम

टिंडा 60 80

घीया 10 30

बैंगन 15 25

भिंडी 50 100

करेला 20 60

तोरी 40 60

शिमला मिर्च 20 50

नींबू 80 240

प्याज 20 30

खीरा 15 20

मंडी में सब्जियों की कमी नही है। सब्जियों की आमद बढ़ी है। यह अंतर तो केवल फुटकर विक्त्रेताओं ने बनाया हुआ है, जो गली-मोहल्लों में मंहगे दाम में सब्जियां बेच रहे हैं।

भूषण शर्मा, अध्यक्ष, नवीन सब्जी मंडी

मंडी में सब्जियों के दाम अधिक नहीं है केवल लॉक डाउन का फायदा उठाकर फुटकर विक्त्रेता अपनी मर्जी से दाम बढ़ाकर बेच रहे हैं। दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों से सब्जियों व फलों की आमद कम नही हुई है।

नरेश पंडित, आढ़ती

लॉकडाउन के कारण शहर के अंदर की लोकल सब्जी मंडियां बंद हैं। इस कारण से मनमाने दाम पर सब्जियां व फल बिक रहे हैं। सब्जियों की कोई कमी नही है।

विजेंद्र सैनी, आढ़ती

Posted By: Inextlive