सदर बाजार पुलिस ने पकड़े है 50 इंजन, एफएसएल टीम करेगी जांच

हाजी इकबाल, राहुल काला, राहुल चक्की और मन्नू कबाड़ी पुलिस कस्टडी से फरार

Meerut । सोतीगंज में इकबाल कबाड़ी के घर से बरामद हुए इंजनों की जांच करने के लिए एक बार फिर एफएसएल टीम मेरठ आएगी। एफएसएल टीम से जांच कराने के लिए एक बार फिर सदर बाजार पुलिस ने पत्र लिखा है, जिसमें 50 इंजनों की जांच करने के लिए कहा गया है। सदर पुलिस के मुताबिक जल्द ही एफएसएल टीम ने मेरठ आकर जांच करने की बात फोन पर कही है। एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मुकदमा दर्ज कर कबाड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। दूसरी ओर इकबाल, राहुल काला, राहुल चक्की और मन्नू कबाड़ी फरार चल रहे है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

नहीं सौंपी रिपोर्ट

एएसपी कैंट डॉ। ईरज रजा ने 29 अक्टूबर को इकबाल कबाड़ी के पटेल नगर स्थित घर से लग्जरी गाड़ी पकड़ी थी। जिसकी जांच करने के लिए एफएसएल टीम आई थी हालांकि टीम ने अभी अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है। इसके साथ ही टीम ने कई ठिकानों पर दबिश दी थी। इसके बाद इकबाल कबाड़ी के चार गोदामों को सील किया गया था। पुलिस को पचास इंजन बरामद हुए थे। पुलिस ने सभी इंजन अपने कब्जे में लिए हुए है, जिसकी जांच कराने के लिए सोमवार को एफएसएल टीम निवाड़ी को पत्र लिखा है.फोन पर भी एफएसएल टीम से संपर्क किया गया। इंस्पेक्टर दिनेश बघेल का कहना है कि इकबाल कबाड़ी और बेटों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही इन इंजनों की जांच एफएसएल टीम से कराई जाएगी।

Posted By: Inextlive