Meerut : शहर में सबसे अधिक हरे-भरे संजय वन के आधुनिकीकरण का काम अटक गया है. करीब डेढ़ करोड़ रुपए की दरकार है औैर जोर लगाने के बाद भी फारेस्ट डिपार्टमेंट को बाकी रकम नहीं मिल रही.


तेरे हाल पर रोना आयाशहर में संजय वन एक शानदार पिकनिक स्पॉट बनने की उम्मीद थी। इस पर काम भी शुरू हुआ। वन विभाग ने इसके लिए दो साल पहले प्लान बनाया और ये मंजूर भी हो गया। एमडीए ने इसके लिए आधा बजट करीब 1.40 करोड़ रुपए भी पास कर दिया लेकिन इतनी ही रकम दूसरी किश्त जारी नहीं की गई।आधुनिक रुप दिया जाना था


संजय वन में प्रकृति प्रेमियों की हर सुविधा का ख्याल रखते हुए इसे आधुनिक रुप दिया जाना था। इसका मुख्य द्वार बने काफी समय हो चुका है। इसी तरह अंदर कुछ रास्ते भी बन गए हैं। यहां योगा सेंटर, बर्ड सेंटर आदि के लिए भी परफेक्ट माहौल है। कुछ पर काम भी हुआ है। इसके अलावा जॉगर्स रुट, मेडिटेशन सेंटर आदि भी बनने हैं। लेकिन करीब डेढ़ करोड़ की कमी के कारण ये पूरा नहीं हो पा रहा।पैसे नहीं मिल रहे

बाकी रकम के लिए वन विभाग एमडीए को इसके लिए तकादा कर चुका है, पैसे नहीं मिल रहे। कहा जा रहा है कि एमडीए के पास इसके लिए तत्काल बजट नहीं है जिससे वन विभाग को पैसे नहीं मिल पा रहे। ये भी स्पष्ट नहीं है कि पैसा कब तक मिल पाएगा। पैसे ना मिलने से वन विभाग अपनी इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा करा पाने में असमर्थ है। 'काफी काम हो चुका है। बाकी पैसे की कमी से हम इसे पूरा नहीं करा पा रहे। एमडीए से पैसा मिलते ही इसे कंप्लीट करा दिया जाएगा.'- ललित वर्मा, डीएफओ

Posted By: Inextlive