मेरठ: लंदन 2012 ओलंपिक में पदक से चूकने वाली हरियाणा की रेसलर गीता फोगाट भारत में महिला रेसलिंग का अच्छा भविष्य मानती है.


 गीता अलका तोमर की शादी में भाग लेने मेरठ पहुंची थी।चैंपियनशिप की तैयारी वल्र्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली गीता का कहना है कि भारतीय टीम ने काफी सालों बाद वल्र्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। भारतीय टीम आठवीं रैकिंग के साथ मंगोलिया में मार्च में होने वाले वल्र्ड कप में भाग लेगी। इसके बाद मुझे दिल्ली में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए तैयारी में जुटना है।एक्सपीरियंस था कम
लंदन ओलंपिक में पदक से चूकने पर गीता का कहना है कि मैं एक्सपीरियंस में काफी कम थी। बस यही कारण मुझे पदक नहीं दिला सका। फिर मैं क्लिंच से भी चूक गई थी। जो काफी खराब रहा। गीता सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त से काफी प्रेरित हैं। गीता के अलावा उनकी तीनों बहन रितू, विनेश और बबीता भी कुश्ती खेलती हैं। गीता ने कहा कि रियो ओलंपिक में एक से ज्यादा महिला पहलवान भाग लेंगी।

Posted By: Inextlive