ठक ठक गैंग ने जीएम को बनाया निशाना, लैपटॉप और बैग चोरी

पीडि़त ने सदर बाजार थाने में दी तहरीर, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

Meerut। ठक ठक गिरोह के सदस्यों ने बुधवार को पेपर मिल के जीएम को निशाना बनाया। गाड़ी से चालक को बाहर निकालकर लैपटाप और बैग चोरी कर लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीडि़त ने सदर बाजार थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये है मामला

शास्त्रीनगर निवासी संजय कुमार अग्रवाल मवाना स्थित संगल पेपर्स लिमिटेड में जीएम फाइनेंस हैं। उनकी कंपनी के खाते लालकुर्ती क्षेत्र में गंगा प्लाजा में स्थित एसबीआइ की ब्रांच में हैं। दोपहर को वह काम से बैंक में आए थे। गाड़ी सड़क के दूसरी ओर सदर क्षेत्र में खड़ी थी। चालक उसमें बैठा था। तभी एक व्यक्ति आया और चालक से गाड़ी के आगे कुछ पड़ा होने की बात कही। जैसे ही चालक उतरा तो गिरोह के अन्य सदस्य ने गाड़ी के पिछले हिस्से पर हाथ मारा, जिस पर चालक पीछे पहुंचे तो अन्य सदस्य लैपटाप के अलावा बैग चोरी कर ले गए। चालक ने जीएम को जानकारी दी। उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने पास के ही एक सीसीटीवी की फुटेज चेक की तो तीन लोग लैपटाप व बैग उठाते दिखाई दिए। पीडि़त ने तहरीर दे दी है।

Posted By: Inextlive