राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया कार्यक्रम


मेरठ ब्यूरो। राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स के भविष्य निर्माण व सहायता के लिए करियर गाइडेंस पर एक सेशन किया गया। इसमें प्रिंसिपल संगीता कश्यप ने क्लास नाइन से इंटर तक के स्टूडेंट्स व पेरेंट्स को जागरूक किया। वहीं हाईस्कूल में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई। कई अहम टिप्स दीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की सचिव सुगंधा त्यागी ने की। इस अवसर पर स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। प्रिंसिपल संगीता ने विभिन्न विषयों के चयन व उससे जुड़े सभी विषयों पर जानकारी दी। सचिव सुगंधा ने सभी स्टूडेंट्स को प्रेरित किया।

Posted By: Inextlive