सीसीएसयू कैम्पस और कॉलेजों में पीजी के लिए दोबारा से रजिस्टे्रशन के बाद ओपन मेरिट से एडमिशन शुरू हो गए है। 13 नवम्बर को कॉलेजों में सुबह से ही एडमिशन शुरू हो गए थे। इस कारण कॉलेजों में छात्रों की भीड़ रही। वहीं कॉलेजों में सभी स्टूडेंटस फार्म भरने के लिए पहुंचे। वो कॉलेजों की सूची में नाम देखकर अपने एडमिशन करा रहे थे। फिलहाल यूनिवर्सिटी में ओपन मेरिट से एडमिशन अभी 15 नवम्बर तक रहेंगे।


मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू के प्रवेश समन्वयक प्रो। भूपेंद्र ने बताया कि यूजी कोर्स के एडमिशन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। लेकिन पीजी कोर्स में पहली ओपन मेरिट के बाद भी 28 हजार सीटें नहीं भर पाई है, ऐसे में दूसरी ओपन मेरिट जारी करके एडमिशन किए जा रहे है, अभी दस हजार से अधिक सीटें खाली हैं। इनको भरने के लिए दूसरी मेरिट से एडमिशन चल रहे है जो 15 नवम्बर तक किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive