जागृति विहार स्थित बीडीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन बीएड विभाग और हिन्दुस्तान मिशन ने सूरजकुंड पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया।


मेरठ ब्यूरो। जागृति विहार स्थित बीडीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन बीएड विभाग और हिन्दुस्तान मिशन की ओर से छात्रों और स्वयंसेवको ने सूरजकुंड पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर श्रमदान और पौधरोपण किया। छात्रों ने पोस्टर व स्लोगन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य डॉ।अजय कुमार शर्मा ने पर्यावरण के अन्तर्गत प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या को बताया। हिन्दुस्तान मिशन के संचालक व सभासद सुमित शर्मा ने बताया कि मानवता को बचाने के लिये पर्यावरण को संरक्षित करना आवश्यक है। उप प्राचार्य डॉ।रेखा शर्मा ने सभासद व उनकी टीम का आभार प्रकट किया । डॉ।रेनू ,संगीता जुयाल, सचिन आदि का सहयोग रहा।ऊर्जा भवन में भी पौधरोपण
वहीं,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रबंध निदेशक चैत्रा वी। ने डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन के प्रांगण में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में निदेशक एस।के पुरवार और एलके गुप्ता वरिष्ठ सलाहकार ने ऑक्सीजन प्लांट भेंट किया। प्रबंध निदेशक ने कहाकि हमेंं बड़े पैमाने पर पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। आस-पास के वातावरण को शुद्ध रखें। इस मौके पर

Posted By: Inextlive