शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज में सेवाभाव शिविर का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल प्रो अंजू सिंह के निर्देशन में यह कैंप लगाया गया।


मेरठ ब्यूरो। क्रांति रेंजर्स टीम लीडर प्रो अनुजा गर्ग और कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम भंडारी ने इसका नेतृत्व किया। शिविर का उद्देश्य वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्धजनों के साथ समय व्यतीत करना, श्रमदान कर साफ-सफाई करना व आश्रम वासियों हेतु सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उनका मनोरंजन करना व स्वयं सेविकाओं को सामाजिक सौहार्द व सद्भावना की ओर प्रेरित करना रहा। पहले छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया। इसके बाद नृत्य, कविता, गीत व भजनों की प्रस्तुतियां दी। बुजुर्गों को शपथ दिलाई
छात्राओं को भविष्य में भी अपने घर एवं आस-पड़ोस के सभी बुजुर्ग व्यक्तियों के सम्मान करने की शपथ भी दिलाई। अंत में सब ने साथ में जलपान ग्रहण किया। रेंजर्स टीम ने वृद्ध आश्रम को गुड़हल एवं कनेर के पौधे भेंट किए एवं रेंजर लीडर ने सहयोग राशि प्रदान की। प्रिंसिपल प्रो। अंजू ने कहा कि मैं नहीं तुम व कोशिश करो तैयार रहो सेवा करो की भावना के लिए प्रेरित किया। ये लोग रहे मौजूद


उन्होंने कहा एक अच्छा, सुसंस्कृत नागरिक बनने के लिए हमें समाज में सीधे रूप से जुडऩा पड़ेगा। तभी हम उसमें व्याप्त बुराइयों को समझ कर उनके निराकरण के प्रति सजग हो सकते हैं। मौके पर प्रो। भारती दीक्षित, प्रो।अनुजा गर्ग, प्रो। मोनिका चौधरी व डॉ। डेजी वर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive