सीसीएसयू व उससे संबद्ध कॉलेजों में यूजी स्तर के लिए एडमिशन चल रहे हैं. शुक्रवार को स्टूडेंट्स को अब कोई मौका नहीं मिलेगा. दरअसल दूसरी मेरिट से एडमिशन की लास्ट डेट शुक्रवार को समाप्त हो गई है. दूसरी मेरिट से एडमिशन के अंतिम दिन में सुबह से लेकर शाम तक 5 हजार 783 एडमिशन हुए है.

मेरठ (ब्यूरो)। दूसरी मेरिट के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा दाखिले छात्राओं ने लिए हैं। एडमिशन के लिए छात्राओं का ज्यादा उत्साह देखने को मिला। अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ओपन मेरिट की तैयारियां करने में जुट गया है।

58 हजार से अधिक दाखिले
गौरतलब है कि सीसीएस यूनिवर्सिटी के तहत 1 लाख 40 हजार सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके सापेक्ष 58 हजार 705 एडमिशन हो चुके हैं। इनमें से 65 प्रतिशत गल्र्स ने ही एडमिशन लिया है। वहीं कोर्स वाइज अगर मेरठ के मेन कॉलेज के ही आंकड़े लें तो उनके अनुसार भी गल्र्स ने ही अधिक एडमिशन लिए है। शुक्रवार के ही दिन की बात करें तो दूसरी मेरिट के लास्ट दिन 5 हजार 783 एडमिशन हुए है, इनमें 3 हजार 271 एडमिशन गल्र्स ने लिए है। वहीं 2 हजार 512 एडमिशन ब्वॉयज ने लिए हैं।

कोर्स वाइज आंकड़े
कोर्स सीट ब्वॉयज गल्र्स टोटल
बीकॉम 1520 279 496 775
बीएससी मैथ्स 1153 226 329 555
बीएससी बायो 1075 123 393 516
बीएससी स्टैट 193 41 36 77
बीए 3456 695 137 832

ओपन मेरिट की तैयारी
यूनिवर्सिटी ने अब ओपन मेरिट को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। जल्द ही अब यूनिवर्सिटी ओपन मेरिट निकालेगी। इसको लेकर यूनिवर्सिटी में विचार किया जा रहा है। सोमवार तक मेरिट निकाली जा सकती है। ऐसा बताया जा रहा है। प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि अब ओपन मेरिट निकाली जाएगी, इसबार दो ओपन मेरिट निकाली जाएगी। जिनके आधार पर स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे।

आवेदन की जानकारी
शहीद मंगल पांडे पीजी कालेज में शुक्रवार को सूचना, रोजगार एवं करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ की ओर से श्रीमती कमला देवी विद्यापीठ द्वारा तीन दिवसीय करियर परामर्श बूथ स्थापित किया गया। जिसमें छात्राओं को बीएड और बीटीसी में आवेदन करने और प्रवेश परीक्षा की जानकारी दी गई। छात्राओं की करियर काउंसिलिंग के लिए आयोजित बूथ में हिस्सा लेकर इसका लाभ उठाया। इस दौरान कालेज करियर काउंसलिंग सेल की संयोजक डा.भारती दीक्षित, सह संयोजक डा। अमर ज्योति, डा। सत्यपाल सिंह राणा और डा। अनिता गोस्वामी भी उपस्थित रहीं।

Posted By: Inextlive