मेरठ। हिंदू समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से विहिप व बजरंग दल महानगर की ओर शौर्य संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को शौर्य संचलन की शुरुआत जिमखाना मैदान से की गई। इस दौरान समाज में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए संचलन में रथ पर सवार मां भारती नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह की झांकी निकली गई। शौर्य संचलन के दौरान शहर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल विहिप और आरएसएस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


मेरठ, (ब्यूरो)। शौर्य संचलन के दौरान भारत माता की जय, जय श्रीराम व हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। हाथों में भगवा ध्वज थामे स्वयं सेवक व विहिप कार्यकर्ताओं में पूरा उत्साह दिखा। इस दौरान वह साउंड सिस्टम पर बजते देशभक्ति के गीतों से भी गदगद दिखे। संचलन के दौरान लहराती ध्वजाओं से हापुड़ अड्डा की ओर जाने वाली सड़क भगवा रंग में रंग गई। इससे पहले जिमखाना मैदान में संचलन की शुरुआत विहिप के मठ मंदिर प्रमुख व गगोल तीर्थ के शिवदास महाराज व स्वामी महेंद्रदास महाराज समेत विहिप के अन्य पदाधिकारी ने मां भारती व भगवान हनुमान के चित्र पर पुष्प और दीप जलाकर शुरुआत की।

निकला शौर्य संचलन
विहिप का शौर्य संचलन जिमखाना मैदान से निकलकर ईव्ज चौराहा, हापुड़ रोड, इंदिरा चौराहा, सूरजकुंड पार्क तक हुआ। जिसमें सबसे आगे वाहन पर संत व विहिप के पदाधिकारी और पीछे महापुरुषों की झांकी व पीछे पैदल चल रहे सैंकड़ों स्वयंसेवकों का दल शामिल था। इस दौरान इंदिरा चौराहा पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया।

Posted By: Inextlive