मेरठ। बुधवार को गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में श्री राम कथा के चौथे दिन हरिद्वार से आए कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती ने बताया कि हमारे अंदर विषाद यदि परमात्मा के लिए है तो वह प्रसाद बन जाता है और यदि विषाद स्वयं के लिए है तो अवसाद बन जाता है परमपिता परमेश्वर प्रेम के वशीभूत होकर विभिन्न युगों में अवतार धारण करते हैं।


मेरठ, (ब्यूरो)। चित्रकूट रघुनंदन छाए का वर्णन करते हुए स्वामी ने बताया कि हमारा चित ही चित्रकूट है, इसको इतना पवित्र बनाओ कि भगवान स्वयं इसमें निवास करें। मुख्य यजमान मनोज कुमार गुप्ता एवं बबीता अग्रवाल ने कथाव्यास का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर त्रिवेणी अलमीरा के निदेशक वरुण तिवारी, सुमित्रा तिवारी, शरद तिवारी, छाया तिवारी ने पूजन किया। कथा में मीना अग्रवाल , मनोज कुमार गुप्ता, बबीता गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, वृंदा अग्रवाल, आर के प्रसाद, देवेंद्र प्रकाश, घनश्याम सिंह, राजीव संगारी, मीडिया प्रभारी मयंक अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive