सरकारी स्कूलों में मनाया जाएगा शिक्षक दिवस

ताकि बरकरार रहे शिक्षकों का सम्मान

- डीआईओएस ने स्कूलों को जारी किया है निर्देश

- अवेयरनेस के लिए प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

Meerut। सरकारी स्कूलों में अक्सर ऐसी शिकायतें सुनने में आती हैं कि टीचर डे वाले दिन स्कूलों में कार्यक्रम नहीं होते, जिसके चलते बच्चों में शिक्षक के प्रति भावनाएं कम होती जा रही है।

जानेंगे गुरु का महत्व बच्चे

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाने के लिए कहा है। डीआईओएस के अनुसार अक्सर कई स्कूलों में शिक्षक दिवस न होने के कारण बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व नहीं पता लग पता है। जिसके चलते उनकी शिक्षक दिवस के प्रति महत्ता बच्चों में कम होती जा रही है। ऐसे में बच्चों की शिक्षकों को प्रति भावनाएं कम होती जा रही है।

प्रतियोगिता कराएं

डीआईओएस ने स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वो अपने स्कूलों में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं करवाए। प्रतियोगिताओं में भाषण, वाद-विवाद, एसए, आर्ट आदि कराने को कहा है।

स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इससे बच्चों में शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना आएगी।

-श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस

Posted By: Inextlive