कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने की विशेष तैयारियां

मंगलवार को सिर्फ छोटे वाहन ही गढ़ रोड पर चल सकेंगे

ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन ने की तैयारी

550वां प्रकाश पर्व को लेकर भी पुलिस ने तैयार की प्लानिंग

नगर कीर्तन के मद्देनजर शहर भर में तैनात रहेगी ट्रैफिक पुलिस

गंगा स्नान के चलते गढ़ रोड पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन

बुधवार तक गढ़ रोड पर नहीं चल सकेंगे भारी वाहन

तेजगढ़ी चौराहे पर हुई ट्रैफिक पुलिस की तैनाती

Meerut। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने खास तैयारी की है। इसके तहत मंगलवार को गढ़ रोड पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं, बुधवार तक भारी वाहन गढ़ रोड से नहीं चल सकेंगे। तेजगढ़ी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि गंगा स्नान के चलते गढ़ रोड पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। बुधवार तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

आज निकलेगा नगर कीर्तन

सिख धर्म के पहले गुरु गुरुनानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। गुरुद्वारों में लंगर, शबद कीर्तन की तैयारियां की गई है। मेरठ में पंजाब सेंटर, सदर गुरुद्वारा, थापर नगर गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, लेखानगर गुरुद्वारा, केसरगंज, कंकरखेड़ा स्थित गुरुद्वारा में विशेष तैयारियां की गई है।

सजाया गया है विशेष तरीके से

थापरनगर गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के सेवादार सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने बताया कि सोमवार को प्रभात फेरी निकाली गई है, मंगलवार को गुरुद्वारों में जत्थों द्वारा शबद कीर्तन होगा। सदर गुरुद्वारा के वचन सिंह ने बताया कि सदर में विशेष लंगर होगा। शाम को शबद कीर्तन का आयोजन होगा।

Posted By: Inextlive