- कांवडि़यों की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में उड़ाए जाएंगे ड्रोन

- चार सीओ हेलीकाप्टर से लगातार करते रहेंगे गश्त

मेरठ : श्री बाबा औघड़नाथ मंदिर में हमले की आशंका के बाद सेना के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि श्री औघड़नाथ मंदिर की सुरक्षा हेलीकाप्टर से की जाएगी। इसके साथ जलाभिषेक के दिन चार ड्रोन कैमरों से मंदिर परिसर में हो रही सभी गतिविधियों को कैद किया जाएगा।

आतंकी हमले की आशंका

औघड़नाथ मंदिर में करीब पांच लाख कांवडि़यों के आने की संभावना जताई जा रही है। सेना के अधिकारियों ने भी बाबा औघड़नाथ मंदिर में आत्मघाती हमले की आंशका जाहिर कर दी है। जिसके चलते मंदिर परिसर को सेना व आरएएफ के हवाले कर दिया गया है। आंतकी हमले की आंशका से सेना व आरएएफ के साथ- साथ पुलिस प्रशासन ने भी अलर्ट कर दिया है।

मंदिर का सुरक्षा कवच

2- सेना की टुकड़ी व क्यूआरटी करती रहेगी गश्त

1-हेलीकाप्टर से होगी मंदिर की सुरक्षा

4- ड्रोन कैमरे

1-एसएसपी

5- एसपी

7- सीओ

20 - इंस्पेक्टर

30 - सब इंस्पेक्टर

75 - हैंड कांस्टेबल

100 - कांस्टेबल

70 -महिला कांस्टेबल

15- घुड़सवार पुलिस

25 -एटीएस अधिकारियों की टीम

12- एसटीएफ अधिकारियों की टीम

40-आरएएफ की टीम के मेंबर

11- वाच टावर

40- सीसीटीवी

---

कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर श्री बाबा औघड़नाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। इस बार मंदिर में पहले से अधिक कांवडि़यों के आने की संभावना जताई जा रही है।

-मंजिल सैनी, एसएसपी मेरठ

Posted By: Inextlive