मेडिकल और नौचंदी पुलिस के ऑपरेशन में पकड़ा गया आरोपी

आरोपी के खिलाफ कई थानों में दर्ज है 19 के करीब मुकदमे

Meerut मेडिकल पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक हिस्ट्रीशीटर के मुठभेड़ में पैर में गोली लग गई। आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ कई थानों में 19 मुकदमे दर्ज है।

कर रहे चेकिंग

इंस्पेक्टर मेडिकल प्रमोद गौतम और नौचंदी पुलिस प्रेम चंद्र शर्मा गुरुवार को चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान जागृति विहार एक्सटेंशन के पास एक होटल में दो दिन पूर्व की गई मारपीट के आरोपी के आवास-विकास सेक्टर दो इनर रिंग रोड पर खड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। मेडिकल और नौचंदी पुलिस ने आरोपी अमित मरिंडा को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो वह फायरिंग करके भागने लगा।

पुलिस ने की जवाबी फायरिंग

पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी अमित मरिंडा घायल हो गया। वहीं, दूसरा युवक भागने में सफल रहा। आरोपी ने अपना नाम अमित मरिंडा पुत्र सोवीर सिंह निवासी 242 कुटी शास्त्रीनगर नौचंदी बताया। आरोपी नौचंदी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ रेप, लूट, हत्या, चोरी, अवैध शस्त्र, गुंडा एक्ट के कई मुकदमे दर्ज है। इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने बताया कि आरोपी का उपचार मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive