संवेदनशील एरिया में तैनात रहेगी पुलिस

Meerut। होली का त्योहार शांति से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है। संवेदनशील और अति संवेदनशील प्वाइंट बनाए गए है। पुलिस प्रशासन ने साफ स्पष्ट कर दिया है जो भी हुड़दंग मचाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इंटेलीजेंस को भी अलर्ट कर दिया गया है। शहर की व्यवस्थाओं को जायजा लेने के लिए एडीजी और एसएसपी ने बेगमपुल पर सुरक्षा व्यवस्था को देखा।

तैनात रहेगी फोर्स

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सभी प्वाइंटों पर पुलिस फोर्स की तैनाती के लिए एसपी सिटी को निर्देशित कर दिया गया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील कैटेगरी बनाई गई है। जो भी हुड़दंग और नियमों की धज्जियां उड़ाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अति संवेदनशील क्षेत्र

कोतवाली, लिसाड़ी गेट, ब्रहमपुरी, हापुड़ अड्डा, इमलियान, भगत सिंह मार्केट, लालकुर्ती बड़ा बाजार, छोटा बाजार, केसर गंज, रेलवे रोड।

संवेदनशील एरिया

बेगमपुल, शारदा रोड, भूमिया का पुल, घंटाघर, पूर्वा फैय्याज अली, जली कोठी, अहमद रोड, पूर्वा शेखलाल, बुढाना गेट, खैरनगर।

ऐसी रहेगी व्यवस्था

31 इंस्पेक्टर

10 सीओ

4 एसपी

400 सब इंस्पेक्टर

450 कांस्टेबल और महिला पुलिस

Posted By: Inextlive