ऑपरेशन के बाद महिला मरीज की पट्टी कराने आए थे परिजन

रुपये मांगने पर बिगड़ी बात, दोनों पक्षों ने नौचंदी में दी तहरीर

Meerut। ऑपरेशन के बाद महिला मरीज की पट्टी कराने आए तीमारदार और हॉस्पिटल स्टाफ में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। आरोप है कि मैनेजर को भी पीटा गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रुपये मांगने का आरोप

किठौर थाना क्षेत्र निवासी रिहान ने गत 25 जनवरी को प्रसव के लिए पत्नी आसमा को आरटीओ रोड स्थित एक हास्पिटल में भर्ती कराया था। ऑपरेशन से बेटा हुआ और 27 जनवरी को घर भेज दिया था। सोमवार को महिला को दिखाना था, लेकिन रविवार को टांकों की पट्टी हट गई। इसके चलते परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंच गए। स्टाफ ने इमरजेंसी में दिखाने के रुपये मांगे तो कहासुनी हो गई।

भिड़ गए दोनों पक्ष

परिजनों ने कहा कि ऑपरेशन यहां हुआ है तो रुपये नहीं देंगे। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। दोनो पक्षों ने मारपीट का आरोप लगाया। नौचंदी एसओ संजय वर्मा ने बताया कि मामूली कहासुनी पर मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive