Meerut। कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले तमाम तैयारियों के बीच गढ़ रोड स्थित आनंद अस्पताल ने बच्चों के लिए सुवर्ण प्राशन समारोह का आयोजन किया।

16 साल तक के बच्चों के लिए

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया। अध्यक्षता हड्डी रोग विशेषज्ञ और आयुर्वेदिक विभाग के डायरेक्टर डॉ। संजय जैन और संचालन मधुलिका बंसल ने किया। 16 साल तक के बच्चों को पुष्य नक्षत्र में स्वर्ण प्राशन कराया गया। इस दौरान वैद्य सचिन शर्मा, सुदीप विश्वास, दिवाकर सिंह, पूनम कांबोज ने बच्चों को दवा पिलाई।

क्या है स्वर्ण प्राशन

अस्पताल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए स्वर्ण प्राशन संस्कार आयुर्वेद की प्रभावशाली विधि है। जन्म से 16 साल तक के बच्चों को विशेष स्वर्ण से निर्मित दवा बूंदों के रूप में दी जाती है। हर महीने पुष्य नक्षत्र में एक बार दी जाती है। ऐसा 16 साल तक की उम्र तक किया जाता है। रोज कुछ महीनों के लिए या इमरजेंसी में एक महीने तक यह दवा देना बहुत लाभकारी होगा। छह महीने तक रोज देने से बच्चों का मानसिक विकास भी होता है।

Posted By: Inextlive