1.75 लाख लीटर पानी और दवा से रोजाना सेनेटाइज हो रहे हॉट स्पॉट

सेटाइजेशन के बावजूद कुछ हॉट स्पॉट्स में लगातार मिल रहे संक्रमित मरीज

शहर के विभिन्न वार्डो में रोजाना 28 से अधिक टैंकर सेनेटाइजेशन में जुटे

Meerut। कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर को मुक्त करने में जुटे नगर निगम के लिए पूरे शहर की गलियों को सेनेटाइज कराना किसी युद्ध से कम नहीं है। पिछले साल से कोरोना के विरुद्ध जारी नगर निगम की इस लड़ाई में सबसे अधिक मेहनत शहर को सेनेटाइज करने में हो रही है। इसके लिए नगर निगम का पूरा अमला और हजारों कर्मचारियों की फौज जुटी हुई है।

हॉट स्पॉट बने चैलेंज

शहर को सेनेटाइज करने में पानी के साथ दवा का घोल बनाकर करीब डेढ़ से पौने दो लाख लीटर पानी और दवा का रोजाना छिड़काव किया जा रहा है। शहर के तीनों प्रमुख डिपो पर तैनात निगमकर्मी रोजाना 30 से 35 वार्ड को कवर कर रहे हैं। मगर नगर निगम के लिए सबसे बड़ा चैलेंज इस वक्त उन हॉट स्पॉट्स को संक्रमण मुक्त करने का है, जहां से रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। हालांकि इसके लिए बकायदा निगम मेन पावर से लेकर सभी संसाधन के साथ जुटा हुआ है।

फैक्ट्स

30 से 35 - हॉट स्पॉट्स वाले वार्डो में रोजाना हो रहा सेनेटाइजेशन

2400-2600 - लीटर करीब कुल दवा का छिड़काव हो रहा रोजाना

1.5 लाख - लीटर करीब पानी का प्रयोग प्रत्येक वार्ड में रोजाना हो रहा है सेनेटाइजेशन के लिए

30 - करीब टैंकर शहर में छिड़काव के लिए लगे

60 - करीब कर्मचारी लगे सेनेटाइजेशन

700 से 750 - करीब रोजाना कंटेनमेंट जोन, हॉट स्पॉट से कंट्रोल रूम पर आने वाली सेनेटाइजेशन की डिमांड

55 से 56 - रोजाना फॉगिंग में लगी मशीनों की संख्या

30-35 - रोजाना कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण

6 से 8 - टैंकर प्रति वाहन डिपो से दवा का हो रहा छिड़काव

5 से 6 - हजार लीटर ब्लीचिंग पाउडर सॉल्यूशन से रोजाना हो रहा छिड़काव

जुटी सेनेटाइजेशन में

2 - फायर ब्रिगेड की गाडि़यां

4 - सीवर जेटिंग मशीन

3 - स्प्रिंकलर मशीनरी

पूरे शहर के सेनेटाइजेशन के लिए निगम द्वारा रोजाना 2500 लीटर के करीब दवा का प्रयोग हो रहा है। रोज सेनेटाइजेशन की क्षमता को बढाया जा रहा है। इससे अलग रोजाना फॉगिंग और विशेष सफाई अभियान के तहत सड़कों, गलियों समेत नालों की सफाई का काम भी किया जा रहा है।

डॉ। गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive