Meerut: गजब की फुर्ती स्टाइलिश बैटिंग स्टाइल दुनिया में नामी फिल्डिंग. यूपी के सबसे सीनियर खिलाड़ी और कभी भारतीय टीम का हिस्सा रहे मो.कैफ का कौन कायल नहीं होगा? लेकिन कैफ से मिलने का मौका हर किसी को नसीब नहीं होता. लेकिन शनिवार को मैदान पहुंचा उनका एक प्रशंसक उनसे मिलने का फैसला करके आया था.


बुलंदशहर से कैफ से मिलने आयाबुलंदशहर के पोसरा गांव का रहने वाला 18 वर्षीय वसीम कैफ का बहुत बड़ा प्रशंसक है। जब उसे पता चला कि कैफ मेरठ में हैं, तो उनसे मिलने पहुंच गया। वसीम का एक पैर पोलियो ग्रस्त है। मैदान पहुंचकर वसीम ने कैफ से मिलने की इच्छा जताई, तो उसका ये मैसेज किसी तरह कैफ तक पहुंच गया। उसके बाद कैफ ने काफी देर तक उससे बात की। वसीम तो बस उनका चेहरा ही देखता रह गया। इसके बाद वसीम ने कुछ निशानी लेने की इच्छा जताई, तो मैच के अंत में वसीम को कैफ ने बुलाया और अपनी टी-शर्ट गिफ्ट कर दी। वसीम बड़ा खुश हुआ और अंतिम दिन भी मैच देखने आने का वादा करके कैफ से गया।

Posted By: Inextlive