सदर बाजार थाने में शांति समिति की बैठक

एएसपी ने दी चेतावनी, स्टंट और अवैध पटाखों से बाज आएं

Meerut । त्योहारों पर बाजारों में भीड़ बढ़ती देख पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को शांति समिति की बैठक की गई। इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की गई। साथ ही, केवल ग्रीन पटाखे चलाने की हिदायत दी गई।

सदर में बैठक

एएसपी कैंट डॉ। इरज रजा ने थाना सदर बाजार में शांति समिति की मीटिंग की। एएसपी ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जाना चाहिए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रीन पटाखे ही चलाने दिए जाएंगे। जो भी अवैध रूप से पटाखा चलाता हुआ मिला, उस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। स्टंटबाजी करने पर भी एक्श्ान होगा।

न करें भीड़

एएसपी ने कहा कि त्योहारों पर बाजार में ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। छेड़छाड़ रोकने के लिए पुलिस फोर्स को मुस्तैदी से तैनात किया जाएगा। रजा ने बताया कि इसी क्रम में शहर के लालकुर्ती थाने में भी शांति समिति की मीटिंग जल्द आयोजित की जाएगी।

Posted By: Inextlive