एक से 30 सितम्बर कुल 30 दिन तक चलेगा अभियान।

मेरठ (ब्यूरो)। आपके आसपास किसी भी प्रकार की बिजली चोरी हो रही है या बिजली संबंधित कोई समस्या है तो बिजली विभाग आपके लिए फोन घुमाओ अभियान की शुरुआत की है। इसके लिए बिजली बिलों से मासिक राजस्व संग्रह बेहतर बनाने के साथ साथ बिजली सप्लाई की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा।

बिजली विभाग करेगा फोन
एमडी पॉवर वी चैत्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत 1 सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर कुल 30 दिन तक लगातार बकायेदार उपभोक्ताओं को उनके फोन पर बिल जमा करने के लिए कॉल किया जाएगा। डिस्कॉम द्वारा अपने उपभोक्ता अनुभव और राजस्व संग्रह को बेहतर बनाने के लिये पूरे प्रदेश में आज से फोन घुमाओ अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान के माध्यम से बकायेदार उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान के लिए फोन कर, जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान की शुरूआत से निश्चित रूप से डिस्कॉम को अपने राजस्व में सुधार करने का लाभ प्राप्त होगा।

बिल संबंधी समस्याएं बताएं
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा नियमित भुगतान नहीं किया जा रहा है उनको मोबाईल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर, राजस्व बकाया जमा करने के लिए अनुरोध किया जाएगा एवं यदि उन्हें बिल सम्बन्धी कोई समस्या है तो उसका अविलम्ब निराकरण किया जायेगा।

Posted By: Inextlive