Meerut : पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि हम कार्रवाई तभी करेंगे जब हमारे पास कोई शिकायत लेकर आएगा. पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि कार्रवाई जरूर होगी. सोमवार को एसपी सिटी ऑफिस तक डीएन कॉलेज के स्टूडेंट्स ने रैली निकाली और तेजाब की खुलेआम बिक्री के विरोध में एसपी सिटी के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.


निकाली रैली, किया प्रदर्शन सोमवार को डीएन कॉलेज के छात्र तेजाब की खुली बिक्री के विरोध में सामने आए। आई नेक्स्ट की इस मुहिम में उन्होंने डीएन कॉलेज से लेकर घंटाघर एसपी सिटी ऑफिस तक मार्च कर नारे लगाए और ऑफिस में पहुंचकर प्रदर्शन किया। ताज्जुब की बात ये रही कि डीएन कॉलेज के इस ग्रुप में जितनी संख्या में छात्राएं थी, उतनी संख्या में छात्र भी मौजूद थे। उनका साफ कहना है कि तेजाब की प्रॉब्लम सिर्फ लड़कियों ही नहीं बल्कि लड़कों के साथ भी है। पाकिस्तान में एक फीमेल एंटी एसिड को लेकर कैंपेन चला रही है क्योंकि उसके पति पर तेजाब से हमला किया गया था।भयमुक्त कराएं समाज


एसपी सिटी से मुलाकात के दौरान स्टूडेंट्स ने साफ शब्दों में कहा कि जिस तरह से खुलेआम तेजाब की बिक्री हो रही है उससे निजात  कब मिलेगी। वहां मौजूद लड़कियों ने कहा कि घर से कॉलेज आने तक इसी बात का डर लगा रहता है कि कोई उन पर तेजाब से हमला न कर दे। हम यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई हो और ताकि शहर में लड़कियां बेखौफ सड़कों पर निकल सकें। जरूर होगी कार्रवाई

एसपी सिटी ने कहा कि जहां भी तेजाब का अवैध व्यापार हो रहा है, काफी गलत है। सिर्फ लासेंस होल्डर को तेजाब बेचने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई भी अवैध रूप से तेजाब बेचता हुआ मिले तो तुरंत मुझे मोबाइल पर कॉल करें। मैं उसी वक्त तुरंत एक्शन लूंगा। उन्होंने कहा कि कोई भी मुझे कॉल कर इत्तिला दे सकता है। ये काफी खतरनाक है। मैं चाहूंगा कि इस में सिटी की बाकी पब्लिक भी साथ दे।सिटी से अपील आई नेक्स्ट सिटी के लोगों से अपील करता है कि 'STOP ACID ATTACKS' में हमारा साथ दें। अगर आपके आसपास कोई भी तेजाब बेच रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दें। तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आपकी एक कॉल शहर को तेजाब के भय से मुक्त कर सकती है।इन पर करें कांटैक्ट के सत्यनारायण, डीआईजी, मेरठ रेंज : 09454400214ओंकार सिंह, एसएसपी, मेरठ : 09454400297ओमप्रकाश सिंह, एसपी सिटी, मेरठ सिटी : 09454401099नवदीप रिणवा, डीएम : 09454417566एसके दुबे एडीएम सिटी : 0945416682'पब्लिक की ओर अगर किसी भी दुकान की शिकायत आएगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। पब्लिक भी इस पर हमारा सहयोग करे, तभी एसिड अटैक जैसी घटनाएं रुक पाएंगी.'-ओमप्रकाश सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive