सिविल सेवा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए यह आज की सबसे अच्छी खबर हो सकती है। खबर ये है कि सीसीएसयू प्रशासन ने कैंपस में ही आईएएस और आईपीएस के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने का ऐलान किया है। इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विशेषज्ञों द्वारा कराई जाएगी।

मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल, यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो। संगीता शुक्ला ने एक मीटिंग में यूनिवर्सिटी के इस प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए नए सत्र में इस प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश जारी किए थे। सीसीएसयू परिसर स्थित राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय लाइब्रेरी के पुस्तकाल्य अध्यक्ष डॉ। जमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि इस बाबत लाइब्रेरी के ही एक भाग में स्टडी रूम तैयार किया जाएगा। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को आईएएस और आईपीएस समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। साथ ही सभी प्रकार की पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यूजीसी, नेट, यूपीएसएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी छात्र आसानी से कर सकेंगे।

तैयारी के लिए आते हैैं छात्र
यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार यूनिवर्सिटी परिसर ही नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में अध्ययन कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को भी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर मिलेगा। बताते चलें कि यूनिवर्सिटी परिसर में ही संचालित केंद्रीय पुस्तकालय में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए लाइब्रेरी में अध्ययन करने के लिए आते हैं। जिन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का यहां अवसर मिलेगा।

ऐसे ले सकते हैैं जानकारी
इससे से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं http://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/inde&.php वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहीं, लाइब्रेरी में एडमिशन सहित अन्य प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9837206030, 9756909079 पर सुबह 11 से शाम छह बजे तक कॉल भी कर सकते हैैं।

Posted By: Inextlive