नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक आज, कई बिंदुओं पर होगी चर्चा

शहर के विकास के मुददों पर होगा मंथन, शुक्रवार को की गई तैयारियां

नगरायुक्त मनीष बंसल ने बैठक करके रखे जाने वाले एजेंडों की समीक्षा की

Meerut। लंबे समय से अधर में अटकी नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को होगी। कार्यकारिणी की इस बैठक में शहर के विकास के लिए बनाए गए कई प्रस्तावों पर सदर के सदस्यों की उपस्थिति में मुहर लगाई जाएगी।

की गई समीक्षा

इस संबंध में शुक्रवार को नगर निगम सभागार में नगरायुक्त मनीष बंसल की अध्यक्षता में बैठक कर कार्यकारिणी की बैठक में रखे जाने वाले एजेंडों पर समीक्षा की गई।

जगह को लेकर चर्चा

स्मार्ट सिटी योजना के तहत मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजना है। इसके लिए घंटाघर के टाउन हॉल के सामने की भूमि पर पार्किंग के संबंध में चर्चा की जाएगी।

लेना होगा लाइसेंस

शहर में तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए लाइसेंस प्रणाली को लागू करने की योजना है। यानि अब बिना लाइसेंस के तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं की जा सकेगी। इसके साथ ही कोटपा को भी लागू किया जाएगा। इस संबंध में भी आज कार्यकारिणी बैठक में चर्चा होगी।

महज 15 करोड़ रुपये मिले

एमडीए द्वारा निगम को हस्तांतरित की गई 8 कालोनियों के विकास के लिए 79.32 करोड़ रुपए में से मात्र 15 करोड़ मिले हैं। इन कालोनियों के विकास के संबंध में भी चर्चा की जाएगी।

इन एजेंडों पर भी होगी चर्चा

मीना बाजार के विकास और सौंदर्यीकरण

शहीद मेजर केतन शर्मा के नाम पर कंकरखेड़ा में सड़क व पार्क का नामकरण कराए जाने के संबंध में

शहीद सूबेदार वीरेंद्र शर्मा के नाम पर रोहटा रोड पुलिस चौकी के बराबर की सड़क के नामकरण के संबंध में

विज्ञापन उपविधि- 2012 के तहत नए विज्ञापन स्थल चिंहित कर निगम की आय बढ़ाने के संबंध में

Posted By: Inextlive