लोगों ने पेयजल सीवर लाइन गंदगी सड़क निर्माण आदि की शिकायतों के निस्तारण की मांग की।

मेरठ (ब्यूरो)। शहर के लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में शहर के विभिन्न वार्डों से आए स्थानीय लोगों ने पेयजल की समस्या से लेकर सीवर लाइन, गंदगी, सड़क निर्माण आदि की शिकायतों के निस्तारण की मांग की। इस दौरान 21 शिकायतों पर जनसुनवाई हुई लेकिन मात्र तीन शिकायतों का ही निस्तारण हो सका।

चार घंटे चली जनसुनवाई
नगर आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई सुबह 10 बजे शुरू हुई। दोपहर 12 बजे तक अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार और अमरेश कुमार ने जनसुनवाई की और 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। गजेंद्र ङ्क्षसह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश वर्मा, कर निर्धारण राजेश ङ्क्षसह ने लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

एक सप्ताह का समय मांगा
इस दौरान जनसुनवाई में अधिकतर लोगों ने शुद्ध पेयजल, गृहकर में संशोधन, सड़कों पर गड्ढ़ेे, नालियों के निर्माण, सीवर सफाई और पार्क से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई। इस दौरान मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण हो सका। बाकी शिकायतों के लिए सप्ताह भर का समय दे दिया गया।

अभियंता को दिए निर्देश
पुराने शहर से शीशमहल मोहल्ले से सीवर लाइन चौक होने से जलभराव की समस्या। इस समस्या के निस्तारण के लिए सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय ने जलकल के अवर अभियंता से बात कर सीवर जेङ्क्षटग मशीन भेजकर सफाई कराने का निर्देश दिया। वहीं गंगानगर के एल ब्लाक स्थित पार्क की दीवार गिरने से पार्क में असमाजिक तत्वों के जमावड़ा और असुरक्षा की शिकायत पर निर्माण विभाग को दीवार की मरम्मत का निर्देश दिया। वहीं तारापुरी में साफ-सफाई के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए।

लोगों ने दर्ज कराई शिकायतें
तारापुरी मोहल्ले सड़क की खराब हालत के चलते जलभराव, धूल से लोग परेशान और सड़क निर्माण की मांग।

सोतीगंज में रैपिड रेल कॉरिडोर के चलते उनके पेय जल कनेक्शन कटने से क्षेत्र में पेयजल की किल्लत।

ब्रह्मïपुरी क्षेत्र में पाइपलाइन टूटने से पेयजल आपूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए नये सिरे से जल कनेक्शन की मांग की गई।

Posted By: Inextlive