पीएसी के कमांड हाउस से इंसास रायफल चोरी हो गई. कॉलर ने इंसास लौटने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की है


meerut@inext.co.inMeerut : पीएसी के कमांड हाउस से इंसास रायफल चोरी हो गई। कॉलर ने इंसास लौटने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की है। दलनायक ने पांच पुलिसकर्मियों पर सरकारी संपत्ति के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। सभी को निलंबित कर दिया गया है।

पांच पुलिसकर्मियों की ड्यूटीजानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम हापुड़ रोड पर स्थित 44वीं वाहिनी पीएसी में कमांड हाउस पर गारद में पांच पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थी। सिपाही प्रेमवीर सिंह के नाम आवंटित इंसास राइफल लापरवाही के चलते चोरी हो गई। जानकारी पर शनिवार सुबह डीआईजी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और गारद पर तैनात सिपाहियों के बयान दर्ज किए गए। डीआईजी के आदेश पर दल नायक मुकेश कुमार की ओर से गारद में मौजूद सिपाही सोनू, रतनेश कुमार, प्रेमवीर सिंह, अंकित नागर और गुरुदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive