- पीसीएस एग्जाम में मेरठ के होनहारों ने भी मारी बाजी

- नौकरी के साथ ही मेहनत के साथ पाई सफलता।

Meerut। स्मार्ट स्टडी, स्टडी पर फोकस करना और बेस्ट टाइम मैनेजमेंट के साथ किसी भी मुकाम तक पहुंचना मुश्किल नहीं है। यहीं राज हैं यूपीपीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले होनहारों का। मेरठ में इस परीक्षा में पास आउट हुए हैं। परीक्षा 2015 का रिजल्ट सोमवार को देर शाम को घोषित किया गया हैं।

स्मार्ट एंड सेल्फ स्टडी हैं जरुरी

पीसीएस परीक्षा पास करने वाले होनहारों का मानना हैं कि सफलता पानी है तो उसके लिए स्मार्ट स्टडी को अपनाना बहुत ही जरूरी है। नौकरी के साथ ही आपका बेहतर टाइम मैनेजमेंट और आपकी सेल्फ स्टडी ही आपको सफलता तक पहुंचा सकती है। पीसीएस पास आउट करने वालों का मानना जबतक आप खुद किसी चीज को समझकर नहीं देखेंगे।

न पढ़े फालतू मैटिरियल

होनहारों का मानना है कि अगर आपको कोई परीक्षा पास करने की वास्तव में चाह है तो आप सफलता हासिल कर सकेंगे। उनके अनुसार सफलता हासिल करने के लिए लिमिटेड मैटीरियल पढ़े, लेकिन उसे ऐसे पढ़े कि वो आपकों पूरी तरह से समझ आ जाए और उसका रीविजन करें। इसके अलावा एक दिन में कम से कम आठ घंटा की स्टडी करना भी बहुत जरुरी है। एग्जाम टाइम में यहीं टाइम 12 घंटा करने की अवश्यकता है। स्टडी को टास्क समझकर ही करना चाहिए।

ये है बेस्ट टिप्स

- एक दिन में कम से कम आठ घंटा का समय निकालें और एग्जाम टाइम पास आते ही इस टाइम को बढ़ाकर 12 घंटा कर दें।

- स्टडी को टास्क समझकर करें न कि बर्डन।

- लिमिटेड पढ़े लेकिन जो पढे़ उसे पूरा समझें और उसी का रिविजन करें। कोई कंफ्यूजन न रखें।

तो ये हैं होनहार

नाम- प्रदीप कुमार

पद- असिसटेंट कमिश्नर, कामर्शियल टैक्स

पिता- किसान

निवासी- गंगानगर

नाम- शिवानी अग्रवाल

पद- असिसटेंट कमिश्नर, कामर्शियल टैक्स

पिता - बिजनेसमैन

निवासी- कंकरखेड़ा

नाम- मनोज कुमार त्रिपाठी

पद- बीएसए

पिता- चीफ एकाउंट अफसर

निवासी शास्त्रीनगर एफ ब्लॉक

Posted By: Inextlive