पांच टावर समेत म्युटेशन को लेकर 23 को होगा मीटिंग का आयोजन

Meerut। कैंट बोर्ड में लगने वाले बचे हुए पांच टावर व म्युटेशन को लेकर 23 मार्च को मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मोबाइल टावर लगवाने के लिए कैंट उपाध्यक्ष ने एक बार फिर जगह का निरीक्षण करवाना शुरू कर दिया है। वहीं मकानों की म्युटेशन को लेकर भी बोर्ड में काम तेजी से चल रहा है, इसका मुद्दा भी मीटिंग में उठाया जाएगा।

दो हजार जमा फार्म

कैंट उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने बताया कि जल्द ही कैंट में पांचों टावर लगवा दिए जाएंगे। जिससे जनता की बड़ी समस्या से निजात मिल जाएगी। वहीं भले ही कैंट की मीटिंग के बाद म्युटेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए हरी झंडी मिल पाएगी। मगर उपाध्यक्ष स्तर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कैंट के दो हजार आवेदनों की प्रक्रिया को पूरा करवा दिया गया है, सभी के नक्शे भी जमा करवा लिए गए है। अब केवल मीटिंग में मुहर लगनी बाकी। मीटिंग में इन दो हजार आवेदनों को लेकर मुद्दा उठाया जाएगा। उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने बताया कि मीटिंग के तुरंत बाद से ही म्युटेशन का काम तेजी से हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिनके हाउस टैक्स बढ़े हुए आ रहे हैं, उनमें सुधार कर जो जायज बनता है वो टैक्स लिया जा रहा है।

Posted By: Inextlive