सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला, घायल अस्पताल में भर्ती

दारोगा पर रौब गालिब करने का आरोप, पुलिस भी मौके पर पहुंची

Meerut। बुलेरो सवार दारोगा के बेटे ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने युवक को पकड़ लिया। इस दौरान गाड़ी में बैठे दारोगा ने रौब गालिब किया तो लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। घायल को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां परिवार के लोगों की दारोगा और उनके बेटे से कहासुनी भी हुई।

ये है मामला

इंचौली निवासी ¨पटू ई-रिक्शा चलता है। रविवार दोपहर वह सर्किट हाउस की ओर से स्टेडियम चौराहे की ओर जा रहा था। तभी सामने से बुलेरो सवार दारोगा और उनका बेटा आ रहे थे। गाड़ी बेटा चला रहा था। स्टेडियम चौराहे के पास पहुंचते ही युवक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ¨पटू गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क पर गिरकर वह बेहोश भी हो गया। राहगीरों ने पिता-पुत्र को रोक लिया। आरोप है कि वर्दी पहने दारोगा ने लोगों को हड़काना शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची और घायल को सुशीला जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी पर घायल के परिजन भी पहुंच गए थे। इस दौरान दारोगा और उनके बेटे की घायल के परिजनों से नोकझोंक भी हो गई। काफी देर तक अस्पताल में भी हंगामा होता रहा। हालांकि बाद में क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा सही कराने और घायल का पूरा उपचार कराने की सहमति पर समझौता हो गया। बताया गया कि दारोगा पुलिस लाइन में रहते हैं। वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि घायल का उपचार चल रहा है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। हालांकि हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी।

Posted By: Inextlive