23 से यूनिवर्सिटीज और कॉलेज खोलने का आया निर्देश, करने होंगे इंतजाम

यूनिवर्सिटी को खोलने के लिए जारी किए गए हैं कई नियम

नियमों के आधार पर ही खोले जांएगे यूनिवर्सिटी व कॉलेज

सीसीएसयू में अभी मंथन चल रहा है कैसे किए जाएं लागू नियम

Meerut। मंगलवार को शासन की ओर से स्टेट लेवल की सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को खोलने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए, 23 नवंबर से इनमें पढ़ाई शुरू करने के लिए कहा गया है। सोशल डिस्टेसिंग के पालन के लिए 100 से ज्यादा नियम भी जारी किए गए हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी में यह मंथन शुरू हो गया है कि क्या व्यवस्थाएं बनाई जानी चाहिए।

बना है संशय

रजिस्ट्रार के मुताबिक, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के साथ पढ़ाई शुरू करना यूनिवर्सिटी के लिए बड़ी चुनौती है, ऐसे में कई पॉइंट्स पर विचार किया जाना जरूरी है। इनमें हॉस्टल्स की संख्या, क्लासेज का रोटेशन आदि शामिल हैं।

हॉस्टल हैं कम

यूनिवर्सिटी के सामने सबसे बड़ा संकट यह है कि हॉस्टल की संख्या सीमित है और स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा। निर्देशों में कहा गया है कि हॉस्टल में एक रूम में एक ही स्टूडेंट को रखा जाना है, ऐसे में बाकी स्टूडेंट्स को कहां शिफ्ट किया जाएगा, इस पर बुधवार को मंथन शुरू होगा। इसी तरह, क्लासेज हफ्ते में छह दिन रोटेशन में कैसे लगाई जाएं और कोर्स कैसे पूरा किया जाए, शासन ने 50 फीसदी स्टूडेंट्स को एक शिफ्ट में बुलाने को कहा है। ये समस्याएं भी पहली नजर में दिखाई दे रही हैं।

नियमों का हो पालन

शासन ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके मुताबिक, किसी भी बंद स्थान, हॉल, कमरे में निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत लेकिन 200 तक को फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइजर एंड हैंड वॉश की उपलब्धता अनिवार्य करने जैसे नियम बताए गए हैं।

ये भी हैं नियम

टीचर्स, अधिकारियों, कर्मचारियों व स्टूडेंट को आईकार्ड पहनना अनिवार्य।

क्लासेज में बैठने की व्यवस्था शारीरिक दूरी के नियमों के अनुसार की जाए। स्टूडेंट्स की संख्या कम की जाए।

ऑनलाइन टीचिंग जारी रहे, इसके लिए टीचर्स को ट्रेनिंग दी जाए। ऑनलाइन को ही बढ़ावा दिया जाए।

कैंपस में भीड़भाड़ से बचने के लिए योजना बनाएं।

स्टूडेंट्स की ये भूमिका

स्टूडेंट्स को फेस कवर पहनना चाहिए। कोरोना से बचाव के उपाय करने चाहिए।

मोबाइल में आरोग्य सेतु एप लोड करना चाहिए।

शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना चाहिए।

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए व्यायाम, योग्य, ताजे फल और हेल्दी फूड, समय से सोना शामिल हो।

क्लासेज को लेकर निर्देश

कम से कम छह फीट की दूरी सुनिश्चित करनी होगी

क्लासेज में अलग-अलग स्लॉट में गतिविधियों को पूरा किया जाए।

स्टूडेंट के बीच लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी आदि सामान को साझा करने की अनुमति नहीं है।

हॉस्टलों के लिए नियम

हॉस्टल ऐसे मामलों में खोले जा सकते हैं, जहां सुरक्षा, स्वास्थ्य उपायों का कड़ाई से पालन करना अवश्य है, कमरे में बंटवारे की अनुमति नहीं है यानि एक कमरे में एक ही स्टूडेंट हो।

विभिन्न स्थानों से आ रहे स्टूडेंट को 14 दिनों की अवधि के लिए क्वारंटीन पर रखा जाए।

हॉस्टलों के एरिया में कोई भीड़ नहीं होनी चाहिए, भीड़ से बचने के लिए स्टूडेंट की संख्या कम हो।

डायनिंग हॉल, सामान्य कमरों, खेल के मैदान में दूरी सीमित करें।

रसोई, बाथरूम, डाइनिंग, टॉयलेट्स आदि की निगरानी रखी जानी चाहिए।

शासन से कॉलेज खोलने के निर्देश आए हैं। अभी व्यवस्थाएं बनाने पर विचार चल रहा है।

धीरेंद्र कुमार वर्मा, रजिस्ट्रार

Posted By: Inextlive