- जलीकोठी बवाल में एक आरोपी निकला था कोरोना पॉजिटिव

- आरोपी के संपर्क में आए पांच पुलिसकर्मियों को किया गया था क्वारंटीन

- कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस

Meerut । देहली गेट और सदर थाने के क्वारंटाइन किए गए पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली। दरअसल जली कोठी में हुए बवाल में एक आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आने के बाद इनके संपर्क में आए पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। एसपी सिटी डॉ। अखिलेश नारायण ंिसह ने बताया कि पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पूरी सावधानी बरती जा रही है। अभी पुलिसकर्मी क्वारंटाइन हैं.वहीं डीजी हेड क्वार्टर को भी इस बाबत पूरी जानकारी दे दी गई है।

सील करने गई थी पुलिस

गौरतलब है कि बीती 11 अप्रैल को थाना देहली गेट इलाके के जली कोठी में हॉटस्पॉट को सील करने गई पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया था। जिसमें दारोगा और सिटी मजिस्ट्रेट भी घायल हो गए थे। जिसके बाद एसएसपी और डीएम भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मस्जिद के इमाम सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इन सभी को गिरफ्तार करने के बाद सदर थाने ले जाया गया और उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद एडीजी प्रशांत कुमार के आदेश पर सभी पुलिसकर्मियों को पहले तो होम क्वारटाइन कर दिया गया था, जिसके बाद इनको एक विवि में क्वारंटाइन किया गया था। इनकी कोरोना की सैंपलिंग कराई गई। शनिवार को इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। जिसके बाद ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। सदर बाजार एसओ विजय गुप्ता और एसओ देहली गेट रविंद्र कुमार ने बताया कि सब पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह अच्छी खबर है।

Posted By: Inextlive