इसे जिले में रैपिड रेल के निर्माण का असर कहें या कुछ और बीते तीन-चार सालों से आवास विकास की सबसे धीमी रफ्तार से चली रही माधवपुरम योजना को ई-नीलामी में इन्वेस्टर्स का साथ मिला है। जबकि आवास विकास की टॉप योजना जागृति विहार एक्सटेंशन में किसानों के विवाद के चलते भू-खंडों की ई-नीलामी हो ही नहीं सकी। दरअसल मेरठ विकास प्राधिकरण की तर्ज पर आवास विकास परिषद ने भी अपनी संपत्तियों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहली बार हुई ई-नीलामी में माधवपुरम में करीब पौने दो करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी की बिक्री हुई है। इस ई-नीलामी में माधवपुरम में इन्वेस्टमेंट के हिसाब से सबसे अधिक कमर्शियल प्लॉट्स की नीलामी हुई।

मेरठ (ब्यूरो)। आवास विकास की ओर से 20 मई को ई-नीलामी में मेरठ की शैक्षिक संपत्तियों के प्लॉट्स को शामिल किया गया था। इसमें माधवपुरम योजना और जागृति विहार एक्सटेंशन योजना में शैक्षिक प्लॉट समेत अन्य कमर्शियल प्लॉट्स को शामिल किया गया था। इनका प्राथमिक मूल्य चार करोड़ से नौ करोड़ रुपये तक रखा गया था। इस ई-नीलामी में भाग लेने के लिए 18 अप्रैल से पांच मई तक पंजीकरण कराया गया और इसके बाद इसके बाद प्रपत्रों की जांच हुई। 10 मई से शुरू हुई जांच 18 मई तक पूरी होने के बाद वैध आवेदकों को ही 20 मई की ई-नीलामी में शामिल होने का मौका मिला था।

पांच प्लॉट्स की ई-नीलामी
20 मई को हुई इस ई-नीलामी में करीब 2,50,48,281 रुपए के भू-खंडों का आवंटन किया गया। इसमें हापुड़ जिले के 18 लाख रुपए के एक भू-खंड को छोड़कर बाकी सभी पांच भू-खंड माधवपुरम के हैं। माधवपुरम में कमर्शियल प्लॉट्स में आवेदकों ने अपनी रुचि दिखाई है। जिसके चलते 1,85,45,490 रुपए के कमर्शियल प्लॉट्स की नीलामी हुई है। जबकि जागृति विहार एक्सटेंशन में किसानों के विवाद के चलते एक भी भू-खंड की ई-नीलामी नहीं हो सकी।

माधवपुरम में हुई इन कमर्शियल प्लॉट्स की हुई ई-नीलामी
प्लॉट संख्या मूल्य
03 87,29,490
11 28,89,900
12 28,89,900
19 35,19,360
262 सेक्टर-2 51,36,840

इन प्रॉपर्टी को ई-नीलामी में शामिल किया गया था

माधवपुरम योजना संख्या-10
1. स्कूल प्लॉट (प्राइमरी) - 1691.70 वर्ग मीटर
दर - 19 हजार 965 रुपये प्रति वर्ग मीटर

2. स्कूल प्लॉट (नर्सरी) - 894 वर्ग मीटर
दर - 19 हजार 965 रुपये प्रति वर्ग मीटर

3. स्कूल प्लॉट (नर्सरी) - 1575 वर्ग मीटर
दर - 19 हजार 965 रुपये प्रति वर्ग मीटर

जागृति विहार एक्सटेंशन
1. स्कूल प्लॉट (नर्सरी) - 1620 वर्ग मीटर
दर - 27 हजार 830 रुपये प्रति वर्ग मीटर

2. स्कूल प्लॉट - 3327 वर्ग मीटर
दर - 27 हजार 830 रुपये प्रति वर्ग मीटर

3. स्कूल प्लॉट (नर्सरी) - 495 वर्ग मीटर
दर - 27 हजार 830 रुपये प्रति वर्ग मीटर

ई-नीलामी में आवेदक को काफी सहूलियत रहती है, इसलिए आवेदक बढ़-चढ़कर अपनी रुचि के हिसाब से आवेदन कर रहे हैं। आगे सभी नीलामी ई-नीलामी के तर्ज पर पूरी कराई जाएगी।
केशव राम, संपत्ति अधिकारी

Posted By: Inextlive