मुजफ्फरनगर की सीमा से लेकर दौराला तक लगी वाहनों की कतार

शुक्रवार को अहमदाबाद गांव में शादी में गोली लगने से हुई थी मौत

Meerut। सरधना के अहमदाबाद गांव में शुक्रवार को शादी समारोह में गोली लगने से बाउंसर की मौत हुई थी। शनिवार को परिजन व ग्रामीणों ने हाईवे स्थित सकौती टांडा गांव के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। ढाई घंटे तक लगे जाम के कारण मुजफ्फरनगर की सीमा से लेकर दौराला फ्लाई ओवर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। एसडीएम सरधना के आश्वासन पर जाम खुला। इस संबंध में परिजनों ने एक मांगपत्र भी दिया है। इस बाबत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये है मामला

दरअसल, दौराला थाना क्षेत्र के सकौती टांडा गांव निवासी मोनू पुत्र संतरपाल मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के छोटे भाई विवेक बालियान के म¨हद्रा एंड म¨हद्रा शोरूम पर बाउंसर की नौकरी करता था। मोनू की पत्नी और एक बेटी है। परिजनों के मुताबिक मोनू शुक्रवार को ड्यूटी पर गया था। बाद में पता चला कि वह सरधना के अहमदाबाद गांव में शादी समारोह में पहुंचा था, जहां सिर में गोली लगने से मोनू की मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजन, ग्रामीणों के साथ शव को पोस्टमार्टम हाउस से लेकर सकौती टांडा गांव पहुंचे और हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। मृतक के भाई सोनू ने बताया कि पुलिस अभी तक यह नहीं बता पा रही है कि मोनू मुजफ्फरनगर के शोरूम से सरधना शादी में कैसे पहुंचा। किसने मोनू को गोली मारी। पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जाम की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर दौराला किरण पाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और भीड़ को समझाया। पीडि़त परिजनों ने वहां पहुंचे एसडीएम सरधना अमित कुमार को मांग पत्र सौंपा, जिसमें 50 लाख रुपये मुआवजा, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और बेटी को नि:श़ुल्क शिक्षा ग्रहण करने की मांग की है। एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों व स्वजन से जाम खोला। उधर, सरधना पुलिस ने मृतक के भाई सोनू की तहरीर पर समरपाल पुत्र रामचंद्र और उसके दोस्त अंकित पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर समरपाल को हिरासत में ले लिया है।

Posted By: Inextlive