दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के कार्यालय में सहायक नगरायुक्त के सामने व्यापारियों ने रखी मल्टीलेवल पार्किंग की समस्या।

मेरठ (ब्यूरो)। शहर में पार्किंग की समस्या को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 'पार्किंग एक प्रॉब्लमÓ नाम से एक छह दिवसीय अभियान चलाया। जिसमें पार्किंग के न होने से होने वाली अलग-अलग परेशानियों को उजागर किया गया है। अभियान के अंतिम दिन रविवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के कार्यालय में सहायक नगरायुक्त इंद्र विजय पार्किंग की समस्या से जूझ रहे व्यापारियों से रू-ब-रू हुए। इस दौरान व्यापारियों ने न केवल मल्टीलेवल पार्किंग की मांग की बल्कि बाजारों में जाम से निजात के सुझाव भी दिए। साथ ही अलग-अलग बाजारों में पार्किंग प्वाइंट की चयन प्रक्रिया में नगर निगम को सहयोग देने का वादा भी किया। इस पर सहायक नगरायुक्त जल्द ही शहरभर में पार्किंग की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

कम जगह पर छोटी पार्किंग
व्यापारियों ने कहा कि शहर के अधिकतर सभी बाजारों में जगह की कमी के चलते रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम की इस स्थिति को पार्किंग की समस्या ओर अधिक विकराल बना देती है। ऐसे में इन बाजारों में खाली प्लॉट या छोटे पार्क को पार्किंग के तौर पर विकसित कर पार्किंग की समस्या को कम किया जा सकता है। शहर के कई मुख्य मार्गों पर रोड साइड जगह समेत फ्लाईओवर के नीचे के स्पेस को प्रयोग कर छोटी-छोटी पार्किंग विकसित की जा सकती हैं।

चौपहिया वाहनों पर बैन
वहीं व्यापारियों ने सुझाव दिया कि अगर शहर के बाजारों में चौपहिया वाहनों की एंट्री बैन कर दी जाए तो जाम और पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकती है। एक बड़ा वाहन बाजार में आते ही पूरे बाजार का रास्ता जाम हो जाता है। इस बारे में कई बार ट्रैफिक पुलिस से भी बात हो चुकी है लेकिन समाधान नहीं हो पाया। खैरनगर, सर्राफा बाजार, नील गली, जौहरी बाजार, कागजी बाजार, भगत सिंह मार्केट में चौपहिया वाहनों के बंद होने से काफी राहत मिलेगी।

मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात
सहायक नगरायुक्त ने कहा कि शहर के पुराने बाजारों में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम टाउन हॉल में मल्टीलेवल पार्किंग का प्रस्ताव नगर निगम द्वारा तैयार कर मुख्यालय भेजा जा चुका है। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही पार्किंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।

भगत सिंह मार्केट और हापुड़ अड्डे के बाजार में पार्किंग की कमी होने के कारण ग्राहक आने से कतराने लगा है। इस समस्या से निजात के लिए नगर निगम बीएवी स्पोट्र्स मैदान में पार्किंग तैयार कर सकता है। नौचंदी मैदान या गांधी आश्रम चौराहे के पास पार्किंग स्थल तैयार कर कुछ राहत दी जा सकती है।
अकरम गाजी, अध्यक्ष, त्रिमूर्ति व्यापार संघ

शहर के अधिकतर बाजारों में कई ऐसे पुराने पार्क हैं जो बहुत खराब हालत में है। नगर निगम उन पार्कों को बतौर पार्किंग विकसित कर सकता है। इसके अलावा रोड साइड खाली जगहों को भी बतौर पार्किंग विकसित कर सकता है। जैसे जीआईसी के बाहर, इंद्रा चौक के पास पार्किंग विकसित की जा सकती है।
विष्णुू पाराशर, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल

सूरजकुंड रोड पर दूसरे शहर से आने वाले व्यापारी आने से कतराने लगे हैं। लोग फोन करके पार्किंग की जगह के बारे में पूछते हैं। सूरजकुंड रोड पर जल निगम परिसर की जगह या रैन बसेरा के पास पार्किंग को विकसित किया जा सकता है।
अनुज सिंघल, अध्यक्ष, स्पोट्र्स गुड्स व्यापार संघ

स्पोट्र्स मार्केट में पार्किंग की समस्या के लिए सूरजकुंड पार्क की पार्किंग काफी दूर है। बाजार आने वाले ग्राहक इतना दूर गाड़ी पार्क नहीं करता है। इस समस्या का एक ही समाधान है कि बाजार के बीच में खंडहर स्थिति में पड़े नगर निगम के संक्रामक रोग अस्पताल में पार्किंग बनाई जा सकती है।
इकबाल सिंह, कोषाध्यक्ष, स्पोटर्स गुड्स व्यापार संघ

खैरनगर में एक खाली प्लॉट कई सालों से खाली पड़ा है, जिसको नगर निगम खरीदकर पार्किंग विकसित कर सकता है। इसका सुझाव निगम को पहले भी दिया जा चुका है। इसके अलावा यदि बाजार के पीक ऑवर्स में बड़े वाहनों की एंट्री दोनों तरफ से बंद कर दी जाए तो जाम से राहत मिलेगी।
रजनीश कौशल, महामंत्री, जिला मेडिकल केमिस्ट एसोसिएशन

शहर के प्रमुख बाजारों ट्रैफिक पुलिस को फोर व्हीलर्स की एंट्री पर बैन कर देना चाहिए। ताकि जाम न लगे। दूसरा इधर-उधर रोड साइड खड़े होने वाले वाहनों को रोकने के लिए रोड साइड साइन बोर्ड लगाए जाए ताकि लोग खुद भी जागरुक होकर वहां वाहन खड़ा न करें।
मनोज गुप्ता, अध्यक्ष, भारतीय व्यापार मंडल

कंकरखेड़ा में गुरुनानक बाजार से लेकर तिलक चौक तक कहीं पार्किंग व्यवस्था नहीं है। इस कारण से सड़क किनारे इधर-उधर वाहन खड़े हो जाते हैं। यदि यहां फ्लाईओवर के नीचे पार्किग बनाई जाए तो पार्किंग की समस्या दूर हो सकती है।
नवनीत कुमार, पदाधिकारी, भारतीय व्यापार मंडल

हमारे बाजार में आसपास के जनपदों से ग्राहक आते हैं। इसके लिए खैरनगर चौपले के पास फिलमिस्तान सिनेमा जैसी जगह पर छोटी पार्किंग विकसित कर राहत दी जा सकती है। ऐसी ही और भी जगह चिन्हित कर छोटी-छोटी पार्किंग विकसित कर पार्किंग की समस्या का समाधान किया जा सकता है।
सुनील अग्रवाल, दवा व्यापारी

व्यापारियों के सुझाव के आधार पर जल्द से जल्द जगह का निरीक्षण कर पार्किंग की जगह का विकल्प तलाश जाएगा। हालांकि नगर निगम परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। जल्द इस पर काम शुरू होगा। इससे घंटाघर क्षेत्र के कई प्रमुख बाजारों को राहत मिलेगी।
इंद्र विजय, सहायक नगरायुक्त

Posted By: Inextlive